मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन (Image Credit : Garena)Free Gloo Wall Skin : Free Fire Max में 5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन काफी धूम-धाम से मनाया गया। वर्तमान में अभी भी गेम के अंदर इवेंट मौजूद है। गेमर्स इन इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से मुफ्त में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए कोई डायमंड्स खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। प्लयेर्स इवेंट में मौजदू मिशन को पूरा करके रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, डेवेलपर ने गेम के अंदर Justin Bieber (J.biebr) स्किन को इवेंट में पेश किया है। इस इवेंट से गेमर्स आसानी से डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में खाल हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में लेजेंड्री (J.Biebs) ग्लू वॉल स्किन मुफ्त में कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में लेजेंड्री (J.Biebs) ग्लू वॉल स्किन मुफ्त में कैसे प्राप्त करें? टॉप-अप इवेंट (Image Credit : Garena)हालिया 5वीं सालगिरह के टॉप-अप इवेंट में डेवेलपर ने मुफ्त में Biebs Mural ग्लू वॉल स्किन और Acoustic Serenade में प्राप्त कर सकते हैं। ये दोनों इनाम को गेमर्स इन-गेम टॉप-अप सेंटर से 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स को यहां पर आइटम की जानकारी दी गई है :Acoustic Serenade - 100 डायमंड्स Biebs Mural ग्लू वॉल - 500 डायमंड्सइस ग्लू वॉल स्किन को शिनी ग्रीन कलर से बनाया है और इस के फ्रंट पर Justin Bieber का लोगो बना हुआ है जो को प्रभावित करता है। गेमर्स यहां पर दोनों इनाम के बारे में जानकारी देख सकते हैं:Acoustic Serenade:"तारों को अपना चमत्कार बताने दों" ग्लू वॉल - Biebs Mural:"तुम मुझे नीचे नहीं ले जा सकते"टॉप-अप सेक्शन (Image Credit : Garena)गेमर्स इन-गेम टॉप-अप सेंटर में जाकर टॉप-अप कर सकते हैं और दोनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप दी गई है:स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें और स्क्रीन पर खिलाड़ियों को टॉप-अप सेक्शन दिख जाएगा। स्टेप 2: टॉप-अप सेक्शन में जाने के बाद में दोनों इनाम स्क्रीन पर खुल जाएंगे। राइट साइड टॉप-अप बटन पर टच करने के बाद में खिलाड़ियों की स्क्रीन पर इन-गेम सेंटर खुल जाएगा। स्टेप 3: 500 डायमंड्स का टॉप-अप करें और दोनों इनाम को अनलॉक करें।