Free Fire MAX में आज सबसे अहम दिन है। दरअसल, Light Fest इवेंट चल रहा है और आज दिवाली के अवसर पर इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है। आप यहां पर ढेरों मुफ्त आयटम्स हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Light Fest इवेंट में मुफ्त क्यूब और नेम चेंज कार्ड हासिल करने का तरीका
मैजिक क्यूब को गेम के सबसे रेयर आयटम्स में गिना जा सकता है। आपको 100 क्यूब फ्रैग्मेंट्स हासिल करने होते हैं और इससे एक मैजिक क्यूब बनता है। आप किसी एक इवेंट के साथ मुफ्त मैजिक क्यूब हासिल कर सकते हैं। आप कुछ ऐसा ही नेम चेंज कार्ड के लिए भी कह सकते हैं।
24 घंटे का Light Fest इवेंट चल रहा है और उसके अंदर आपको मैजिक क्यूब और नेम चेंज कार्ड मुफ्त हासिल कर सकते हैं। साथ ही इसमें इनक्यूबेटर (लक रॉयल) वाउचर भी है। आपको यह मिशन करने होंगे:
- 30 मिनट गेम खेलने पर मुफ्त - 5 इनक्यूबेटर वाउचर
- 45 मिनट गेम खेलने पर मुफ्त - नेम चेंज कार्ड
- 60 मिनट गेम खेलने पर मुफ्त - मैजिक क्यूब
आप इन मिशन्स को ट्रेनिंग ग्राउंड और कस्टम रूम को छोड़कर किसी भी मोड में कर सकते हैं।
इनाम हासिल करने का तरीका
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और अपनी आईडी से लॉगिन करें।
स्टेप 2: कोई एक मोड को चुनें और मिशन पूरा करें।
स्टेप 4: आपको लॉबी में आने के बाद इवेंट के सेक्शन में जाना है।
स्टेप 5: Light Fest टैब में मौजूद Magic Cube Alert में जाकर मुफ्त इनाम हासिल करना है
यह इवेंट सिर्फ आज के लिए एक्टिव है और अभी दिन खत्म होने में बहुत समय बाकी है।