Free Rewards : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल गेम है और इस गेम को इंडस्ट्री में एंड्रॉइड, iOS और iPad पर खेला जाता है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को अनोखे और आकर्षित करने वाले आइटम देखने को मिलते हैं।
गेम के अंदर कुछ दिनों पहले इन-गेम OB36 अपडेट को जोड़ा गया था। इन-गेम ये अपडेट 21 सितंबर 2022 को जोड़ा गया था। उसके बाद से इन-गेम अनेक फायदेमंद इवेंट देखने को मिले हैं। तो आइए किस तरह डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में ऑउटफिट प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स खरीदने पर में मुफ्त ऑउटफिट कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में 28 सिंतबर 2022 को टॉप-अप फ्री बंडल इवेंट जोड़ा गया था। ये 31 सितंबर 2022 तक चलने वाला है। गेमर्स डायमंड्स परचेस करके आसानी से ऑउटफिट को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
गेमर्स Cobalt Athlete के अनुसार किसी भी प्लेटफॉर्म से डायमंड्स को खरीद सकते हैं और मुफ्त में बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स इस ऑउटफिट को फ्री में पाने के लिए 100 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। ये 100 डायमंड्स को 80 भारतीय रूपये में किसी भी तरीके से परचेस कर सकते हैं और फ्री में ऑउटफिट का मजा ले।
बॉक्सर टॉप-अप इवेंट खिलाड़ियों को दो इनाम ऑफर कर रहा है
हालांकि, अगर गेमर्स 300 डायमंड्स खरीदते हैं तो खिलाड़ियों को बॉक्सर टॉप-अप इवेंट से अनोखे इनाम मिलने वाले हैं। यहां पर इनाम की जानकारी देख सकते हैं :
- MP5 - Pigment Splash: 100 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक
- Agile Boxer (इमोट): 300 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक
Free Fire Max में इन-गेम सेंटर से डायमंड्स कैसे खरीदें?
फ्री फायर मैक्स के डेवेलपर खिलाड़ियों को इन-गेम टॉप-अप सेंटर प्रदान करते हैं। गेम के अंदर से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। यहां स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स चालू करना पड़ेगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद डायमंड्स बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर टॉप-अप इवेंट पर टच करें। स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप विकल्प खुल जाएंगे।
- 100-डायमंड्स बंडल: ₹80
- 310-डायमंड्स बंडल: ₹250
- 520-डायमंड्स बंडल: ₹400
- 1060-डायमंड्स बंडल: ₹800
- 2180-डायमंड्स बंडल: ₹1600
- 5600-डायमंड्स बंडल: ₹4000
स्टेप 3: टॉप-अप की कीमत के अनुसार पेमेंट करके डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।