Free Fire Max में मुफ्त पैराशूट, बैकपैक और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

मुफ्त में पाएं पैराशूट, बैकपैक और रिवार्ड्स (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं पैराशूट, बैकपैक और रिवार्ड्स (Image via Garena)

EVENT : Garena Free Fire Max में हर दिन इन-गेम न्यू इवेंट जोड़े जाते हैं। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर मिशन के आधार पर रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। इन इवेंट में खिलाड़ियों को melee वेपन स्किन, बैकपैक, पैराशूट और वाउचर्स मिल सकते हैं। इन सभी को प्राप्त करने के लिए हर दिन मिशन पुरे करके Arcade टोकंस प्राप्त करना होगा। इन टोकन की मदद से आइटम्स को एक्सचेंज कर सकते हैं।


Free Fire Max में मुफ्त पैराशूट, बैकपैक और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max का लेटेस्ट इवेंट खिलाड़ियों को इन-गेम कॉस्मेटिक आइटम्स प्राप्त करने का अवसर दे रहा है। ये इवेंट 28 अप्रैल 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 11 मई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।

गेमर्स 24 घंटों में मिशन को पूरा करके रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं। हर 24 घंटों में मिशन का पेज रिफ्रेश हो जाएगा। गेमर्स मिशन पूरा करके टोकन प्राप्त कर सकते हैं और उन टोकन की मदद से आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं।

  • Winter Basher और Snow Slicer और Pan – Snow Doom: 16x Arcade टोकंस
  • Full Stealth बैकपैक और FFCS The Apprentice बैकपैक और Vampire बैकपैक : 16x Arcade टोकंस
  • Rebel Academy और Blood Reigning, और Wings of the Devil: 16x Arcade टोकंस
  • 1x इनक्यूबेटर वाउचर (समाप्त होने की तारीख : मई 31, 2023): 10x Arcade टोकंस
  • 1x वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : मई 31, 2023): 6x Arcade टोकंस
  • Flaming Skull वेपन लूट क्रेट : 6x Arcade टोकंस
  • SCAR – Blood Moon वेपन लूट क्रेट : 6x Arcade टोकंस
  • Random Loadout लूट क्रेट : 3x Arcade टोकंस
  • Pet Food: 3x Arcade टोकंस

Free Fire Max में Arcade टोकन की मदद से आइटम कैसे एक्सचेंज कर सकते हैं?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। मिशन पुरे करके Arcade टोकंस प्राप्त करें।

स्टेप 2: हर दिन मिशन बदल जाएगा। मिशन के अंदर फ्री कलेक्शन आइटम टैब दिख जाएगा।

स्टेप 3: Arcade टोकंस मिलने के बाद में गेमर्स एक्सचेंज स्टोर सेक्शन को एक्सेस करें।

स्टेप 4: पसंदीदा आइटम का चयन करके आइटम क्लैम कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications