Event : Free Fire Max के डेवेलपर यानि की गरेना ने न्यू Ice Ground मैप जोड़ दिया है। इसके साथ ही नेक्स्ट पेच अपडेट की तैयारी पूरी तरह से जारी है। हालांकि, गेम के अंदर Lone Wolf का लेटस्ट रैंक वर्जन सिमित समय के लिए जोड़ा गया है। ये गेम के अंदर 23 दिसंबर 2022 से 13 जनवरी 2023 तक चलने वाला है।
प्लेयर्स Ice Ground में Lone Wolf मैच खेलकर आसानी से Rock On लूट बॉक्स को कलेक्ट कर सकते हैं। ये फ्री स्किन गेम के अंदर Winterlnads : Subzero सीरीज में मौजदू है। Play in Ice Ground इवेंट को खेलकर प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड रॉयल वाउचर भी प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Rock On लूट बॉक्स कैसे हासिल करें?
गेम के अंदर Lone Wolf मैप शुक्रवार को जोड़ा गया था। 23 दिसंबर से शुरू हुआ है जो 29 दिसंबर तक रनिंग पर रहेगा। प्लेयर्स Ice Groun में टास्क को पूरा करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
Ice Ground इवेंट में टास्क और रिवार्ड्स
- Ice Ground में एक मैच खेलकर (रैंक और कैसुअल लोन वुल्फ मैच) - डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2023)
- Ice Ground में एक मैच खेलकर (रैंक और कैसुअल लोन वुल्फ मैच) - Rock On लूट बॉक्स
Garena Free Fire Max में प्लेयर्स इन लेटेस्ट इवेंट को पूरा करके मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में Ice Ground में उपलब्ध मिशन को पूरा करने के लिए Lone Wolf इवेंट को कैसे खेलें?
यहां पर खिलाड़ियों को स्टेप्स दी गई है कि किस तरह इवेंट में टास्क पूरी होने के बाद में आइटम को क्लैम कर सकते हैं:
स्टेप 1: गेम को डिवाइस में बूट करें।
स्टेप 2: प्रिफर तरीके से लॉगिन करें। उसके बाद लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 3: कैलेंडर बटन पर क्लिक करके इवेंट सेक्शन खुल जाएगा।
स्टेप 4: उसके बाद में Winterlnads : Subzero में लेफ्ट साइड Ice Ground इवेंट दिख जाएगा। प्लेयर्स न्यू Lone Wolf मोड में जाकर मिशन को पूरा कर सकते हैं।