Free Fire Max में मुफ्त Selfie Stick स्किन किस तरह हासिल करें?

मुफ्त में पाएं Selfie Stick स्किन (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं Selfie Stick स्किन (Image via Garena)

Selfie Stick : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Booyah Day इवेंट प्रस्तुत कर दिया है। गेम के अंदर डेवेलपर ने खिलाड़ियों को एक न्यू सीरीज प्रदान की है। इस सीरीज में कई इवेंट मौजदू है जिसमें हिस्सा लेकर गेमर्स मुफ्त में आकर्षक इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

Ad

गेमर्स इस इवेंट के आधार पर खुद की स्किल्स के तौर पर पॉइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं और रैंक को बड़ा सकते हैं। इसके अलावा, मुफ्त में एक्सक्लूसिव इनाम Selfie Stick और वाउचर जैसे अन्य इनाम प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में मुफ्त Selfie Stick स्किन किस तरह हासिल करें?

Ad

Free Fire Max में न्यू Booyah लीडरबोर्ड खिलाड़ियों को गेम के अंदर 5 नवंबर 2022 को प्रदान किया था और ये 6 नवंबर 2022 यानि की आज का दिन आखिरी है। प्लेयर्स रैंक मैच खेलकर मुफ्त में लीडरबोर्ड से आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

ये रिवॉर्ड खिलाड़ियों की रैंक पर आधारित है। प्लेयर्स रैंक को बढ़ाकर मुफ्त में अनेक आइटम प्राप्त कर सकते हैं:

लीडरबोर्ड आइटम (Image via Garena)
लीडरबोर्ड आइटम (Image via Garena)

1 से 20 के बीच में समाप्त करने पर : सेल्फी स्टिक, डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 नवंबर 2022), और वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 नवंबर 2022).

Ad

21 से 50 के बीच में समाप्त करने पर : वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 नवंबर 2022), 200x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट, और पेट फूड

प्लेयर्स टॉप 20 के अंदर गेम को समाप्त करके बेहतरीन आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी एटेम्पट खिलाड़ियों को सिर्फ रैंक मोड के अंदर करना होगा। प्लेयर्स बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मैच खेलकर बूयाह पॉइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं।


बैटल रॉयल रैंक

पॉइंट का कैलकुलेशन (Image via Garena)
पॉइंट का कैलकुलेशन (Image via Garena)

सोलो मैच

Ad
  • 1st फिनिश : 15 पॉइंट्स
  • 2nd से 10 के मध्य फिनिश : 5 पॉइंट्स
  • 11 ऑनवर्ड : 1 पॉइंट

डुओ मैच

  • 1st फिनिश : 10 पॉइंट्स
  • 2nd से 5 के मध्य फिनिश : 4 पॉइंट्स
  • 6 ऑनवर्ड : 1 पॉइंट

स्क्वाड मैच

  • Finishing 1st: 10 points
  • Finishing between 2 and 3: 3 points
  • 4 onwards: 1 point

क्लैश स्क्वाड रैंक मोड

  • विनिंग टीम : 3 पॉइंट्स
  • लॉस टीम : 1 पॉइंट्स

हालांकि, Free Fire Max में प्लेयर्स को सोलो मैच खेलना चाहिए। क्योंकि, सोलो मोड में काफी ज्यादा पॉइंट्स का फायदा होता है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications