Garena Free Fire में कॉस्मेटिक और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स का भंडार है। शुरुआत से ही डेवेल्पर्स इन-गेम अद्भुद और महंगे इनाम शामिल करते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, इमोट्स और ग्लू वॉल स्किन आदि। प्रत्येक प्लेयर्स मैदान पर दुश्मनों से बचने के लिए ग्लू वॉल का इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा प्रोफेशनल प्लेयर्स ग्लू वॉल पर स्किन लगाकर उपयोग करते हैं जिससे डैमेज सहने की ताकत बढ़ जाती है।
हालांकि, इन स्किन को परचेस करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी की जरूरत पड़ती है। अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। क्योंकि, डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खिलाड़ियों को भारतीय पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करके ग्लू वॉल स्किन कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करके ग्लू वॉल स्किन कैसे खरीदें?
नीचे खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए फेमस एप्लिकेशन के बारे में डिटेल्स दी गई है।
Google Opinion Rewards
Free Fire की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स सबसे बेहतर विकल्प है। प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार अनलिमिटेड डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने के बाद महत्पूर्ण जानकारी को डालकर प्रोफाइल पूरी करें। उसके बाद ऐप के अंदर सर्वे और कार्य को पूरा करके मुफ्त में गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद मुफ्त में डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। डायमंड्स का टॉप-अप करने के बाद यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करके ग्लू वॉल स्किन को प्राप्त करें।
Free Fire में ग्लू वॉल स्किन कैसे परचेस करें?
गरेना फ्री फायर में लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन्स को प्लेयर्स इवेंट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में इन-गेम डेवेल्पर्स ने SQUAD BEATZ इवेंट शामिल किया है। इस इवेंट का इस्तेमाल करके ग्लू वॉल को परचेस कर सकते हैं।