Free Fire Max में (25 सितंबर 2022) को 50% डिस्काउंट पर गन स्किन कैसे प्राप्त करें? 

50% डिस्काउंट पर मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)
50% डिस्काउंट पर मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)

Gun Skin : Free Fire Max में सिमित समय के लिए गेम के भीतर स्पेशल ऑफर के साथ इवेंट को जोड़ते रहते हैं। इस समय भी इन-गेम अनोखी गन स्किन वाली थीम क्रेट को जोड़ा गया है। गेमर्स इस ऑफर का उपयोग करके एक्सपेंसिव गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।

हर गेमर्स मैदान पर मैच खेलते समय गन स्किन का उपयोग करना पसंद करते हैं। क्योंकि, हर गन स्किन के एट्रीब्यूट काफी ताकतवर होते हैं जो मैदान पर लड़ाई के दौरान फायदेमंद होते हैं। तो आइए आज इस पर नजर डालते हैं।


Free Fire Max में (25 सितंबर 2022) को 50% डिस्काउंट पर गन स्किन कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर एक दिन के लिए थीम गन क्रेट को शामिल किया गया है। गेमर्स इस सेक्शन में जाकर 12 डायमंड्स खर्च करके आसानी से गन क्रेट को परचेस कर सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों को मिलने वाले गन क्रेटस के बारे में जानकारी दी गई है

ये गन क्रेट खिलाड़ियों को कम कीमत में मिल रही है (Image via Garena)
ये गन क्रेट खिलाड़ियों को कम कीमत में मिल रही है (Image via Garena)
  • Xtreme Adventure वेपन लूट क्रेट
  • Winterlands वेपन लूट क्रेट
  • Violet Terror वेपन लूट क्रेट
  • The Falconer वेपन लूट क्रेट
  • Superstar वेपन लूट क्रेट
  • Pink Heaven वेपन लूट क्रेट
  • Party Animal वेपन लूट क्रेट
  • Old Fashioned वेपन लूट क्रेट
  • MAG-7 Hurricane Delivery वेपन लूट क्रेट
  • Lively Beast वेपन लूट क्रेट
  • Justice Fighter वेपन लूट क्रेट
  • Ice Blue वेपन लूट क्रेट
  • Hurricane Delivery वेपन लूट क्रेट
  • Engineer वेपन लूट क्रेट
  • Death’s Eye वेपन लूट क्रेट
  • Cosmic Bounty Hunter वेपन लूट क्रेट
  • Cheetah वेपन लूट क्रेट
  • Cyan Fear (MAC10) वेपन लूट क्रेट

ये गन स्किन खिलाड़ियों को गेम के अंदर लक पर निर्भर करती है। क्योंकि, किसी प्लेयर्स का लक बढ़िया रहा तो हमेशा के लिए प्राप्त हो सकती है और अगर किसी का लक अच्छा नहीं हुआ तो उसे सिमित समय के लिए भी मिल सकती है।


Free Fire Max में डिस्काउंट पर गन स्किन को कैसे खरीद सकते हैं?

गेमर्स यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके गन स्किन को डिस्काउंट में प्राप्त कर सकते हैं :

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को ओपन करें। उसके बाद में लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को राइट साइड में Armory और थीम बॉक्स का सेक्शन दिख जाएगा।

स्टेप 3: गेमर्स पसंद के तोर पर गन स्किन के बॉक्स पर टच करें।

स्टेप 4: परचेस वाली बटन पर टच करें। कीमत के मुताबिक गेमर्स को गन क्रेट खरीदने के लिए पेमेंट करना होगा।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now