Legendary & Rare Outfit : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने स्टोर सेक्शन में अनेक बंडल को पेश किया है। ये कॉस्मेटिक और रेयर इनाम हर गेमर्स मैदान पर गेम खेलते समय उपयोग करना पसंद करते हैं।
ऑउटफिट गेमर्स की स्किल्स और गेमिंग अनुभव को बड़ा देता है। गेम के अंदर से इन ऑउटफिट को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। ये इनाम खिलाड़ियों के द्वारा लक रॉयल, इवेंट और अन्य स्टोर की मदद से प्राप्त किये जाते हैं।
हालिया में डेवेलपर ने स्टोर सेक्शन में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव बडंल को पेश किया है। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों को ऑउटफिट प्राप्त करने की पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire Max में स्टोर से लैजेंड्री और रेयर ऑउटफिट कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में स्टोर सेक्शन के भीतर गरेना के डेवेलपर ने कीमती बदल को जोड़ा है। ये ऑउटफिट पहले भी डेवेलपर के द्वारा 2021 में पेश किये गए थे और इस समय भी मौजूद है।
हालांकि, गेमर्स स्टोर सेक्शन से इन ऑउटफिट को मिशन्स पुरे करके प्राप्त नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये बंडल काफी महंगे हैं जिन्हें डायमंड्स के मुताबिक खरीदना पड़ेगा। इन ऑउटफिट की कीमत नीचे दी गई है:
- King Boxer बंडल – 1199 डायमंड्स
- Queen Boxer बंडल – 1199 डायमंड्स
- The Heist Sidekick बंडल – 899 डायमंड्स
- The Heist Mastermind बंडल – 899 डायमंड्स
- FFWS Bayfront Ranger बंडल – 899 डायमंड्स
- FFWS Bayfront Guardian बंडल– 899 डायमंड्स
- Mad Brickman बंडल – 899 डायमंड्स
ऊपर मौजूद बंडल डेवेलपर के द्वारा एलीट पास, इनक्यूबेटर और इवेंट में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा गेमर्स डिस्काउंट कूपन का उपयोग करके कम कीमत में ऑउटफिट प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में बंडल कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके बडंल को प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके स्टोर सेक्शन को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को राइट साइड में बंडल विकल्प का चयन करना होगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर सभी बंडल की लिस्ट खुल जाएगी। गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक चयन कर सकते हैं।
स्टेप 4: परचेस बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर कन्फर्म करने का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। यूजर्स कूपन का चयन करके डिस्काउंट में बडंल को प्राप्त कर सकते हैं।