Free Fire में New Faded Wheel से लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें?

Free Fire में New Faded Wheel से लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें?
Free Fire में New Faded Wheel से लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें?

Garena Free Fire विश्व का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन में मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर भावनाओं का काफी ज्यादा महत्व है। प्लेयर्स अपनी पसंद से स्टोर के अंदर से कलेक्शन में जाकर किसी भी इमोट को डायमंड्स करेंसी से परचेस कर सकते हैं। हालांकि, प्लेयर्स ज्यादातर लिजेंड्री और रेयर इमोट को परचेस करने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, लिजेंड्री और रेयर इमोट को सुनहरे मौके पर गेम के अंदर शामिल किया जाता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में New Faded Wheel से लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में New Faded Wheel से लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें?

Free Fire में Faded Wheel के अंदर उपस्थित इमोट
Free Fire में Faded Wheel के अंदर उपस्थित इमोट

Free Fire में Faded Wheel सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन है। इसमें डेवेल्पर्स हर बार लिजेंड्री और एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स को पेश करते हैं। किन्ही दो आइटम को हटाकर स्पिन करना पड़ता है। उसके बाद इवेंट में मौजूद इनाम खिलाड़ियों को प्राप्त होते जाते हैं। वर्तमान में फेडेड व्हील के अंदर लिजेंड्री इमोट और क्रिमिनल बंडल मौजूद है जो खिलाड़ियों को काफी आकर्षक कर रहा है।

Ad

youtube-cover
Ad

यहां इवेंट में मौजूद आइटम की लिस्ट दी गई है:

  • Money Throw
  • AN94 – Plan Bermuda
  • 1x Weapon Royale Voucher
  • 1x Warrior’s Spirit Weapon Loot Crate
  • Plan Bermuda Parachute
  • Crimson Criminal Bundle
  • 1x Cube Fragment
  • Pet Skin: Kitty Heist
  • 1x Pink Devil Weapon Loot Crate

Free Fire में लिजेंड्री इमोट कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: इस इवेंट से खिलाड़ियों को लिजेंड्री इमोट प्राप्त करने के लिए अनेक डायमंड्स की आवश्यकता पड़ेगी।

स्टेप 2: उसके बाद लक रॉयल सेक्शन में जाकर फेडेड व्हील में जाए।

स्टेप 3: किन्ही दो आइटम को रिमूव करें। उसके बाद स्पिन करके लिजेंड्री इमोट को हासिल करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications