Free Fire Max में Moco Store से लिजेंड्री Katana और ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें?

लिजेंड्री और रेयर स्किन (Image Credit : Garena)
लिजेंड्री और रेयर स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire Max भारतीय खिलाड़ियों का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम का कलेक्शन है। अधिकांश प्लेयर्स प्रत्येक इनाम पर स्किन लगाकर उपयोग करते हैं, जो खिलाड़ियों को आकर्षित करता है। स्टोर सेक्शन से किसी भी इनाम को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।

डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए Moco स्टोर को लक रॉयल के अंदर जोड़ते रहते हैं। हालांकि, Moco स्टोर में खिलाड़ियों को अनोखी और एक्सपेंसिव चीजें मिलती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Moco Store से लिजेंड्री Katana और ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में Moco Store से लिजेंड्री Katana और ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

Free Fire Max में मोको स्टोर में खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाले इनाम मिलते हैं। प्लेयर्स लक रॉयल में जाकर आइटम का चयन करके प्राप्त कर सकते हैं। इस स्टोर में मौजदू इनाम को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को स्पिन के दौरान डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा।

इस स्टोर सेक्शन के अंदर खिलाड़ियों को अनोखे और लिजेंड्री इनाम मिलते हैं। नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज (Image Credit : Garena)
ग्रैंड प्राइज (Image Credit : Garena)
  • ग्लू वॉल – Aqua Rogue
  • ग्लू वॉल – Stormbringer
  • ग्लू वॉल – Death Guardian
  • ग्लू वॉल – Disco Fiasco
  • ग्लू वॉल – Shamrock Explosion
  • ग्लू वॉल– Pink Wink

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज (Image Credit : Garena)
बोनस प्राइज (Image Credit : Garena)
  • कटाना – ब्लड मून
  • कटाना – व्हिरलविंद ब्लेड
  • कटाना – ब्लैक हॉनर
  • कटाना – सोर्ड ऑफ हॉनर
  • कटाना – बूयाह डे
  • कटाना – सीजन ऑफ पिक

प्लेयर्स एक बार इनाम का चयन करके नीचे मौजूद इनाम प्राप्त कर सकते हैं:

  • विक्ट्री विंग्स लूट क्रेट
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • रेमपेज हाइपरबुक क्रेट
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 31 जुलाई 2022)
  • अन्य इनाम

प्रत्येक स्पिन की कीमत नीचे दी गई है:

  • 1st स्पिन: 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन: 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन: 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन: 79 डायमंड्स
  • 5th स्पिन: 179 डायमंड्स
  • 6th स्पिन: 499 डायमंड्स

गेमर्स लक रॉयल में जाकर मोको स्टोर से इवेंट को एक्सेस करके स्पिन के दौरान इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications