Free Fire Max में 50% डिस्काउंट पर Melee गन्स कैसे प्राप्त करें? 

50% डिस्काउंट आइटम (Image Credit : Garena)
50% डिस्काउंट आइटम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max में डेवेलपर ने 50% डिस्काउंट पर Evo गन टोकन और बंडल को प्रदान किया था। ये समाप्त होने के तुरंत बाद डेवेलपर ने न्यू 50% डिस्काउंट इवेंट को शामिल किया है। इस इवेंट का उपयोग करके गेमर्स आसानी से Melee गन स्किन्स को प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर स्किन्स सबसे बेहतरीन विकल्प है। प्रत्येक गेमर्स मैदान पर खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाली चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि, डेवेलपर स्किन के साथ स्टैट्स में परिवर्तन करते हैं। इस वजह से मैदान पर हर गेमर्स इन स्किन का यूज करना उचित मानते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 50% डिस्काउंट पर Melee गन्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में 50% डिस्काउंट पर Melee गन्स कैसे प्राप्त करें?

गेमर्स इन-गेम से स्टोर सेक्शन में जाकर Melee गन स्किन को डायमंड्स के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस गन की रियल कीमत 499 डायमंड्स है तो इसे 49 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट प्लेयर्स के लिए सिर्फ आज ही उपलब्ध है।

Melee गन की लिस्ट (Image Credit : Garena)
Melee गन की लिस्ट (Image Credit : Garena)

यहां पर कम कीमत में प्राप्त होने वाली गन की लिस्ट दी गई है:

  • Katana – Indigo Burn: 199 डायमंड्स
  • Katana – Snow Doom: 199 डायमंड्स
  • Katana – Season of Pink: 99 डायमंड्स
  • Scythe – Scythe of Snow: 199 डायमंड्स
  • Pan – Cyber Bounty Hunter: 49 डायमंड्स
  • Parang – Keyboard Slasher: 249 डायमंड्स
  • Parang – Catastrophe Slasher: 149 डायमंड्स
  • Parang – Golden Blade: 49 डायमंड्स
  • Parang – Cyber Blade: 149 डायमंड्स
  • Bat – Guitar Basher: 249 डायमंड्स
  • Bat – Knockout Swing: 149 डायमंड्स
  • Bat – The Viking: 49 डायमंड्स

Free Fire Max में डिस्काउंट पर स्किन्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

प्लेयर्स यहां पर दी गई स्टेप्स के अनुसार कम कीमत में Melee स्किन को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करने के बाद में स्टोर सेक्शन को ओपन करके अंदर जाए। उसके बाद में राइट साइड में Armory बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: Melee विकल्प स्क्रीन पर दिख जाएगा। कम कीमत में मिलने वाली सभी आइटम की लिस्ट खुल जाएगी।

स्टेप 3: प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार खरीदने वाले आइटम पर टच करें। डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर खुल जाएगा। उसके बाद परचेस बटन पर टच करें। कीमत के अनुसार पेमेंट करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now