Free Fire Max में इस सप्ताह Natherworld M4A1 किस तरह हासिल करें?    

Natherworld M4A1 गन (Image Credit : Garena)
Natherworld M4A1 गन (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max के डेवेलपर ने एक बार फिर से गेम के अंदर नया रेट अप इवेंट भारतीय खिलाड़ियों के सर्वर पर शामिल किया है। इस इवेंट से प्लेयर्स एक्सक्लूसिव इंटरनल Netherworld M4A1 गन को प्राप्त कर सकते हैं।

प्लेयर्स इनक्यूबेटर में जाकर स्पिन के दौरान इस गन स्किन को हासिल कर सकते हैं। ये इवेंट गेम के अंदर 11 अगस्त को पेश किया गया था जो कि 17 अगस्त 2020 तक रन होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इस सप्ताह Natherworld M4A1 किस तरह हासिल करें, बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में इस सप्ताह Natherworld M4A1 किस तरह हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max में न्यू रेट अप इवेंट से 10x स्पिन के जरिये M4A1 प्राप्त हो सकती है। स्पिन के लिए डायमंड्स खर्च करना जरूरी है। एक स्पिन की कुल कीमत 20 डायमंड्स है और 10 स्पिन की कुल कीमत 180 डायमंड्स है। प्राइज पूल में उपलब्ध इनाम:

स्पिन करके गन स्किन ले (Image Credit : Garena)
स्पिन करके गन स्किन ले (Image Credit : Garena)
  • M4A1 – Infernal Netherworld
  • M4A1 – Griffin’s Fury
  • M4A1 – Red Griffin
  • MA41 – Shadow Netherworld
  • MA41 – Glacier Netherworld
  • MA41 – Venom Netherworld

इस इवेंट में प्लेयर्स के लिए अनोखो और कॉस्मेटिक गन स्किन है जिसे इवेंट से प्राप्त कर सकते हैं:

प्राइज पूल में उपलब्ध इनाम (Image Credit : Garena)
प्राइज पूल में उपलब्ध इनाम (Image Credit : Garena)
  • M79 – Demolitionist
  • MP5 – Demolitionist
  • M1014 – Demolitionist
  • M60 – Victory Wings
  • SKS – Victory Wings
  • SCAR – Shark Attack
  • FAMAS – Shark Attack
  • VSS – Shark Attack
  • P90 – Swagger Ownage
  • M14 – Horizon
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर (30 सितंबर को समाप्त)
  • वेपन रॉयल वाउचर(30 सितंबर को समाप्त)
  • Valentine’s (AK + AWM) वेपन लूट क्रेट
  • Cataclysm (M1014) वेपन लूट क्रेट
  • Blood Moon (SCAR) वेपन लूट क्रेट
  • Rebel Academy वेपन लूट क्रेट
  • IMP-Heads (AN94 + UMP) वेपन लूट क्रेट
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • Imperial Rome वेपन लूट क्रेट
  • Game Streamer वेपन लूट क्रेट
  • Pharaoh वेपन लूट क्रेट
  • KPop Stardom वेपन लूट क्रेट
  • 100x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट
  • पेट फूड
  • Scan
  • Summon एयरड्रॉप

प्लेयर्स यहां पर दी गई स्टेप्स के अनुसार नए इवेंट में जाकर स्किन को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें और उसके बाद में रेट अप इवेंट पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: प्लेयर्स के पास प्रायिकता के विकल्प दिख जाएंगे। उसके बाद स्पिन करके स्किन हासिल करें।

स्टेप 3: प्लेयर्स डायमंड्स के अनुसार स्पिन करके M4A1 गन स्किन हासिल कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications