Free Fire Max में नया Bonebruiser Scorch और Tidebreaker Surge बंडल्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

नए बंडल्स (Image Credit : Garena)
नए बंडल्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max के डेवेलपर गरेना गेम के अंदर प्लेयर्स की डिमांड अनुसार कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को शामिल करते रहते हैं। इन-गेम प्लेयर्स को अनेक सेक्शन मिल जाते हैं। इन सेक्शन के अनुसार इनाम को डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम की दो करेंसी है। डायमंड्स और गोल्ड कोइंस आदि। इन दोनों की मदद से ऑउटफिट, वेपन स्किन, स्किन, बैनर्स और अन्य इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

प्लेयर्स गेम के अंदर से इनाम और कॉस्मेटिक को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में नया Bonebruiser Scorch और Tidebreaker Surge बंडल्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में नया Bonebruiser Scorch और Tidebreaker Surge बंडल्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

youtube-cover

Free Fire Max में इस इवेंट में Fire vs Water गेम के अंदर डेवेलपर ने 28 जुलाई 2022 को शामिल किया गया था। इसमें दो खास प्राइज पूल है। इस इवेंट से एक स्पिन 20 डायमंड्स में और 10 स्पिन 180 डायमंड्स में प्राप्त कर सकते हैं।

स्पिन दो साइड (Image Credit : Garena)
स्पिन दो साइड (Image Credit : Garena)

हालांकि, प्लयेर्स को दो विकल्प प्रदान किये हैं। साइड वाले विकल्प में 10% डिस्काउंट मिलने वाला है। एक स्पिन करने के लिए Water साइड का उपयोग करना पड़ेगा। इसमें 10५ डिस्काउंट में इनाम प्राप्त होंगे।

ये इवेंट Free Fire Max के अंदर 3 अगस्त 2022 तक चलने वाला है। प्राइज पूल में मौजदू इनाम की जानकारी दी गई है:

Fire प्राइज

प्राइज पूल (Image Credit : Garena)
प्राइज पूल (Image Credit : Garena)
  • Bonebruiser Scorchबंडल
  • Flaming Fist
  • ग्लू वॉल – Bonebruiser Scorch
  • Katana – Whirlwind Blade
  • Monster ट्रक – Bonebruiser Scorch
  • The Dark Knight
  • Bloody Heart ग्रेंड
  • Falco पेट
  • Petskin: Hellfire Falco
  • Firehelm
  • Soulless Executioner (मास्क)
  • Pan – Volcanic Fury
  • Death’s लूट
  • Dawnlit Drago बैकपैक
  • Dawnlit Drago पैराशूट
  • Death’s Ride
  • Fiery Flames
  • Fire अवतार
  • Element – फायर अवतार
  • Force of Fire बैनर
  • Death is Coming बैनर
  • Cube फ्रेंगमेंट
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर)
  • Underground Howl (M1014) वेपन क्रेट क्रेट
  • Flaming (AK) वेपन लूट क्रेट
  • Vampire (FAMAS + MP5) वेपन लूट क्रेट
  • Flaming Wolf वेपन लूट क्रेट
  • Blood Red (MP5) वेपन लूट क्रेट
  • Red Samurai वेपन लूट क्रेट
  • गोल्ड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर )
  • Pet फूड
  • Scan
  • Summon एयरड्रॉप
  • 50x Universal फ्रेग्मेंट

Water प्राइज पूल

Waterप्राइज पूल (Image Credit : Garena)
Waterप्राइज पूल (Image Credit : Garena)
  • Tidebreaker Surge बंडल
  • Hailstone Fist
  • ग्लू वॉल – Night Scouter
  • Katana – Deadly Fluid
  • स्पोर्ट्स कार – Anchor Waves
  • क्रिस्टल Soul
  • आइस Bomb
  • Beaston
  • पेट स्किन : Glacier Beaston
  • Aquahelm
  • Phantom Executioner (मास्क)
  • Pan – snowstorm
  • बीच बॉक्स
  • Wicked Coconut बैकपैक
  • Captain Summer पैराशूट
  • Ocean Joy
  • Ocean Predator
  • Water अवतार
  • Element – Water अवतार
  • Force of Water बैनर
  • Deep Sea Sensation बैनर
  • Cube प्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर)
  • Water Elemental (SCAR) वेपन लूट क्रेट
  • Captain Bubbles (M60 + M249) वेपन लूट क्रेट
  • Water Balloon (AK) वेपन लूट क्रेट
  • Shark Attack वेपन लूट क्रेट
  • Ice Blue वेपन लूट क्रेट
  • The Falconer वेपन लूट क्रेट
  • गोल्ड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितंबर)
  • Pet फूड
  • Scan
  • Summon एयरड्राप
  • 50x Universal फ्रेग्मेंट

Free Fire Max में प्लेयर्स इन सभी इनाम को दोनों सेक्शन से स्पिन करके खरीद सकते हैं। इवेंट में जाकर स्पिन से अपना लक आजमा सकते हैं।