Garena Free Fire Max में V बैज गेम के अंदर OB25 अपडेट के दौरान गेमिंग कम्युनिटी में शामिल किया गया था। हालांकि, ये बैटल रॉयल गेम के अंदर गर्व का प्रतिक बन गया है। दरअसल, अधिकांश सभी गेमर्स इस बैज को पाने की ख्वाईश रखते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेकर आसानी से V बैज को प्राप्त कर सकते हैं। ये खिलाड़ियों को काफी फायदे प्रदान करता है। इसके आलावा इस बैज को पाने के लिए सिमित स्लॉट मौजूद रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में आधिकारिक रूप से V बैज को कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
नोट : गरेना फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इसलिए, फ्री फायर मैक्स को भारतीय गेमर्स खेलना पसंद करते हैं।
Garena Free Fire Max में आधिकारिक रूप से V बैज को कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर पार्टनर प्रोग्राम खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद इवेंट है। ये एक सिंपल प्रोग्राम है। इस पार्टनर प्रोग्राम में हर कोई हिस्सा नहीं ले सकता है। क्योंकि, खिलाड़ियों को कुछ शर्ते पूरी तरह से कम्प्लीट करनी पड़ती है।
Garena Free Fire Max के अंदर पार्टनर प्रोग्राम में खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए ऊपर इमेज में मौजूद टास्क और शर्तों को पूरा करना पड़ेगा। उसके बाद नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को अप्लाई बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद गूगल फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 3: उसके बाद इस फॉर्म के अंदर खिलाड़ियों को नाम, चैनल नाम, सब्सक्राइबर्स काउंट आदि। इन सभी को डालकर आसानी से सबमिट कर सकते हैं।