Free Fire Max में Ornamental Touch Desert Eagle और Warder कैप्टेन बंडल कैसे प्राप्त करें?

Faded Wheel में आइटम (Image via Garena)
Faded Wheel में आइटम (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में गेम के अंदर एक बार फिर से Faded Wheel में आकर्षक और कॉस्मेटिक आइटम को भारतीय सर्वर पर जोड़ा गया है। गेमर्स डायमंड्स खर्च करके Desert Eagle स्किन और Warder Captain बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स प्राइज पूल में आइटम की लिस्ट देख सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स में Faded Wheel एक ऐसा फायदेमंद सेक्शन है जो खिलाड़ियों को महंगे इनाम प्रदान करता है। गरेना के डेवेलपर हर दिन अलग-अलग इनाम के साथ Faded Wheel को जोड़ते रहते हैं। तो आइए इस Faded Wheel के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Free Fire Max में Ornamental Touch Desert Eagle और Warder कैप्टेन बंडल कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर 27 सितंबर 2022 को डेवेलपर ने Faded Wheel को प्रदान किया था। ये गेम के अंदर 3 अक्टूबर 2022 तक रनिंग पर रहेगा। गेमर्स इस सेक्शन से कॉस्मेटिक और अन्य इनाम को ग्रैब कर सकते हैं। इसके पहले खिलाड़ियों को दो इनाम को रिमूव करना होगा और उसके बाद में डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने का विकल्प खुल जाएगा।

स्पिन करने की शुरुआत 9 डायमंड्स से होकर 499 डायमंड्स तक जाएगा। हर स्पिन में आइटम रिपीट नहीं होगा। ये इस व्हील की सबसे खास बात है। यहां पर लक रॉयल में मौजदू आइटम है :

प्राइज पूल में मौजूद इनाम (Image via Garena)
प्राइज पूल में मौजूद इनाम (Image via Garena)
  • Desert Eagle – Ornamental Touch गन स्किन
  • 5x Venomous Fang (MP40)
  • Motorbike – Green Phantom स्किन
  • Lunar New Year वेपन बॉक्स
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : नवंबर 30, 2022)
  • Warder Captain बंडल
  • Predatory Cobra टोकन बॉक्स 1
  • Full Stealth बैकपैक
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • 1x Cube फ्रेग्मेंट

दो इनाम को रिमूव करके Faded Wheel में जाकर स्पिन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

स्पिन में बदौतड़ी के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ेंगी (image via Garena)
स्पिन में बदौतड़ी के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ेंगी (image via Garena)
  • 1st स्पिन : 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन : 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन : 39 डायमंड्स
  • 4th स्पिन : 69 डायमंड्स
  • 5th स्पिन : 99 डायमंड्स
  • 6th स्पिन : 149 डायमंड्स
  • 7th स्पिन : 199 डायमंड्स
  • 8th स्पिन : 499 डायमंड्स

इन सभी स्पिन में डायमंड्स को टोटल किया जाए तो लगभग 1082 डायमंड्स खर्च हो जाएगें।


Free Fire Max में Faded Wheel से आइटम कैसे प्राप्त करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स में Faded Wheel से आइटम कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर सलाह दी गई है :

स्टेप 1 : फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करके लॉबी में लेफ्ट साइड स्टोर बटन के ऊपर लक रॉयल पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2 : Faded Wheel वाली बटन का सिलेक्ट करें। स्क्रीन पर खिलाड़ियों को आइटम दिख जाएंगे।

स्टेप 3: दो इनाम को रिमूव करके स्पिन करके की प्रक्रिया को शुरू करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications