Free Fire Max में Parachute और Surfboard 50% डिस्काउंट पर कैसे प्राप्त करें? 

50% डिस्काउंट आइटम (Image via Garena)
50% डिस्काउंट आइटम (Image via Garena)

50% Discount : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों को कम कीमत में आइटम मिलते रहते हैं। इस समय भी गरेना ने इन-गेम 50% डिस्काउंट पर पैराशूट और सर्फबोर्ड की अनोखी स्किन को कम कीमत में प्राप्त करने का इवेंट प्रदान किया गया है। गेमर्स करीबन 49 डायमंड्स से 99 डायमंड्स में इन आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

हर दिन गरेना इन-गेम गन्स, ऑउटफिट और व्हीकल्स की स्किल्स पेश करते रहते हैं। इन सभी आइटम की वजह से गेमर्स आकर्षित होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Parachute और Surfboard 50% डिस्काउंट पर कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में Parachute और Surfboard 50% डिस्काउंट पर कैसे प्राप्त करें?

ये सभी कीमत आइटम काफी कम कीमत में मिल रहे हैं (Image via Garena)
ये सभी कीमत आइटम काफी कम कीमत में मिल रहे हैं (Image via Garena)

Garena के डेवेलपर ने फ्री फायर मैक्स में भारतीय सर्वर पर 20 सितंबर को 50% डिस्काउंट में सर्फबोर्ड और पैराशूट की खास स्किन प्रदान कर रहे हैं। ये ऑफर खिलाड़ियों के लिए सिर्फ आज के लिए ही अवेलेबल है।

इस सेक्शन के अंदर हर आइटम के अनुसार कीमत मौजूद है जिन्हें गेमर्स लेने से पहले देख सकते हैं और उसके बाद में अगला कदम उठा सकते हैं:

सर्फबोर्ड

  • Chrono’s Skyboard – 149 डायमंड्स
  • The Magic Stick – 149 डायमंड्स
  • K.O. Night Champion Belt – 149 डायमंड्स
  • Cobra Skyboard – 149 डायमंड्स
  • Maniacal Chainsaw – 149 डायमंड्स
  • Goddess of War – 99 डायमंड्स
  • Wasteland Survivor – 99 डायमंड्स
  • Disease – 99 डायमंड्स
  • Riot Academy – 99 डायमंड्स
  • Prey and Predator – 99 डायमंड्स
  • Slither Skyboard – 99 डायमंड्स
  • Blood Bat – 99 डायमंड्स
  • Malice Joker – 99 डायमंड्स
  • Board of Sickness – 99 डायमंड्स
  • Soul Reader – 99 डायमंड्स
  • Swordsman Legends Skyboard – 99 डायमंड्स
  • Double Skull – 99 डायमंड्स
  • Mythological Ride – 99 डायमंड्स
  • Death from Above – 99 डायमंड्स
  • Mexico Independence Day – 99 डायमंड्स
  • Ocean Joy – 99 डायमंड्स
  • An Artist’s Escape
  • Death’s Ride
  • Punkster Skyboard – 99 डायमंड्स
  • Hysterical Cackle – 99 डायमंड्स
  • Hunger – 49 डायमंड्स
  • Vertigo – 49 डायमंड्स
  • Wasteland Skyboard – 49 डायमंड्स
  • Ocean Predator – 49 डायमंड्स
  • Killer Mind – 49 डायमंड्स
  • Glider – 49 डायमंड्स
  • Fiery Flames – 49 डायमंड्स
  • Spikey Spine Skyboard – 49 डायमंड्स

पैराशूट

  • Arctic Flame – 99 डायमंड्स
  • Beast in the Sky – 99 डायमंड्स
  • Blood Reigning – 99 डायमंड्स
  • Captain Summer – 99 डायमंड्स
  • Cobra Attack – 99 डायमंड्स
  • Cobra Strike – 99 डायमंड्स
  • Death Incoming – 99 डायमंड्स
  • Draconic Invasion – 99 डायमंड्स
  • Enter Chrono! – 99 डायमंड्स
  • Falling Star – 99 डायमंड्स
  • Gemini – 99 डायमंड्स
  • Head Hunting – 99 डायमंड्स
  • Hunter in the Sky – 99 डायमंड्स
  • Join the Carnival! – 99 डायमंड्स
  • Legend of the Swordsmen – 99 डायमंड्स
  • Melody Blast – 99 डायमंड्स
  • Rapper Underworld Parachute – 99 डायमंड्स
  • Rebel Academy – 99 डायमंड्स
  • Shark Attack – 99 डायमंड्स
  • Flame Draco – 99 डायमंड्स
  • Spirit of War – 99 डायमंड्स
  • Street Dominance – 99 डायमंड्स
  • Superstar Parachute – 99 डायमंड्स
  • The Death Skull – 99 डायमंड्स
  • The Maniacs Parachute – 99 डायमंड्स
  • Wasteland Frontier – 99 डायमंड्स
  • Wings of the Devil – 99 डायमंड्स
  • Autumn – 99 डायमंड्स
  • Bolt – 99 डायमंड्स
  • Clear Skies – 99 डायमंड्स
  • Ebi – 99 डायमंड्स
  • Snow – 99 डायमंड्स
  • Spring – 99 डायमंड्स
  • Summer – 99 डायमंड्स
  • Winter – 99 डायमंड्स

Free Fire Max में सर्फबोर्ड और पैराशूट को 50% डिस्काउंट पर कैसे खरीदें?

गेमर्स को यहां पर सलाह दी गई है जिसे फॉलो करें:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को ओपन करें। लेफ्ट साइड स्टोर बटन पर टच करें।

स्टेप 2: नार्मल टैब पर कलेक्शन सेक्शन पर टैप करें।

स्टेप 3: सर्फबोर्ड और पैराशूट पर टच करें। परचेस बटन पर क्लिक करके पेमेंट करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications