Garena Free Fire Max में रूम कार्ड काफी फायदेमंद आइटम है। प्रत्येक इनाम का अलग-अलग महत्व होता है। गरेना के डेवेलपर इन-गेम अनोखे इवेंट और मिशन्स शामिल करते रहते हैं। ये ऑफर गेम के अंदर डेवेलपर ने 12 अगस्त 2022 को शामिल किया था और ये कुछ समय तक चलने अला है। प्लेयर्स इस इवेंट से रूम कार्ड को हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इस इवेंट से प्लेयर्स अलग-अलग प्रकार के रूम कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में कम कीमत पर रूम कार्ड कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित मानते हैं।
Free Fire Max में कम कीमत पर रूम कार्ड कैसे हासिल करें?
ये गेम के अंदर 12 अगस्त 2022 को शामिल किया गया था। प्लेयर्स इन-गेम स्टोर से सेक्शन से डायमंड्स की मदद से अनलॉक कर सकते हैं। इस इवेंट में प्लेयर्स को प्रत्येक रूम कार्ड 50% कम कीमत में मिलने वाला है। अगर वह रूम कार्ड की रियल कीमत 100 डायमंड्स है तो 50 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
Free Fire Max में रूम कार्ड को कैसे खरीदें?
यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके रूम कार्ड को हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन/टेबलेट में फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करें।
स्टेप 2: लॉगिन होने का इंतजार करें। उसके बाद लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 3: उसके बाद लेफ्ट साइड स्टोर बटन पर टच करें।
स्टेप 4: न्यू टैब में प्लेयर्स को रूम कार्ड के विकल्प दिख जाएंगे।
स्टेप 5: उसके बाद में रूम कार्ड का चयन करें। प्लेयर्स कीमत के अनुसार पेमेंट करके कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं।