Free Fire Max में SCAR Megalodon Alpha Evo गन स्किन कैसे खरीद सकते हैं?

गन स्किन कैसे खरीदें (Image Credit : Garena)
गन स्किन कैसे खरीदें (Image Credit : Garena)

SCAR - Megalodon Alpha Evo Gun Skin : Free Fire Max के डेवेलपर ने भारतीय सर्वर पर Faded Wheel में एक्सक्लूसिव SCAR - Megalodon Alpha Evo गन स्किन को शामिल किया गया है। प्लेयर्स इस इवेंट से एक्सक्लूसिव गन्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस गन स्किन में प्लेयर्स को काफी प्रभावित करने वाली चीज़ें मिलती है। जैसे इमोट, एबिलिटी और अन्य एनीमेशन आदि। प्लेयर्स इस इवेंट से गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, Free Fire Max में SCAR Megalodon Alpha Evo गन स्किन कैसे खरीद सकते हैं, नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में SCAR Megalodon Alpha Evo गन स्किन कैसे खरीद सकते हैं?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में FadedWheel सबसे फायदेमंद चीज़ है। इसमें प्लेयर्स को कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम प्रदान किये जाते हैं। इसमें प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। इसमें गेमर्स के लिए 18 अगस्त 2022 को शामिल की थी और 24 अगस्त 2022 तक रन होगा। प्लेयर्स इस इवेंट में जाकर आसानी से नीचे दी गई गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं:

  • SCAR – Megalodon Alpha
  • 5x Shark Tooth (SCAR)
  • Spider Curse बैकपैक
  • Skyline लूट क्रेट
  • डायमंड रॉयल वाउचर
  • सनशाइन कोकोनट पैराशूट
  • Megalodon Alpha टोकन बॉक्स
  • सनशाइन कोकोनट स्काईबोर्ड

हालांकि, इस स्पिन में प्राप्त इनाम प्लेयर्स को दोबारा नहीं मिलने वाले हैं। इस वजह से प्लेयर्स खास गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: प्लेयर्स को गेम चालू करके लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद Faded Wheel में SCAR - Megalodon Alpha गन स्किन और अन्य इनाम स्क्रीन पर शो हो जाएंगे।

स्टेप 2: उसके बाद प्लेयर्स को सबसे पहले किन्ही भी दो इनाम को रिमूव करना होगा। अपनी पसंद से दो इनाम का चयन करके हटा दे।

स्टेप 3: डायमंड्स का यूज करके स्पिन कर सकते हैं और रैंडम इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस बीच में प्लेयर को लास्ट स्पिन में Evo गन स्किन भी मिल जाएगी।

इस गन स्किन को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को करीबन 1082 डायमंड्स खर्च करना पड़ सकते हैं।

प्लेयर्स को यहां पर गन स्किन की लेवल दी गई है:

  • लेवल 1: न्यू लुक और अपग्रेड एर्टीब्यूट्स
  • लेवल 2: कील अनाउंसमेंट और अपग्रेड एर्टीब्यूट्स
  • लेवल 3: न्यू लुक
  • लेवल 4: हिट इफ़ेक्ट और अपग्रेड एर्टीब्यूट्स
  • लेवल 5: कील इफ़ेक्ट और फायरिंग इफ़ेक्ct
  • लेवल 6: न्यू लुक और अनलॉक एबिलिटी
  • लेवल 7: एक्सक्लूसिव इमोट और न्यू लुक
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications