Free Fire Max में इमोट स्टोर से Shattered Reality और Mind It कैसे प्राप्त करें?

इमोट स्टोर (Image Credit : Garena)
इमोट स्टोर (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max में इमोट गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। गेमर्स को ये मैदान पर काफी प्रभावित करते हैं। डेवेल्पर्स प्रत्येक अपडेट और इवेंट के अनुसार इमोट को शामिल करते रहते हैं।

हालांकि, फ्री फायर मैक्स के स्टोर सेक्शन में अनेक इमोट्स मौजूद है, जिन्हें गेमर्स गेम की प्रीमिमय करेंसी की मदद अनुसार प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, गेमर्स की डिमांड अनुसार गेम के अंदर अनेक इमोट्स शामिल हुए है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इमोट स्टोर से Shattered Reality और Mind It कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में इमोट स्टोर से Shattered Reality और Mind It कैसे प्राप्त करें?

डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर नए बंडल के साथ स्टोर सेक्शन के अंदर इस सप्ताह इमोट को भी शामिल किया गया है। ये काफी आकर्षक और अनोखे दिखाई देते हैं। इन सभी इमोट्स को डायमंड्स के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।

स्टोर सेक्शन में शामिल किए गए इमोट्स की लिस्ट नीचे मोजुद है:

इमोट्स (Image Credit : Garena)
इमोट्स (Image Credit : Garena)
  • ग्रीटिंग्स – 199 डायमंड्स
  • स्विचिंग स्टेप्स इमोट – 199 डायमंड्स
  • बैटल इन स्टाइल – 199 डायमंड्स
  • शत्तेरेड रियलिटी – 599 डायमंड्स
  • मींड इट – 599 डायमंड्स
  • बर्न्ट BBQ – 599 डायमंड्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवेल्पर्स द्वारा वर्तमान में ऊपर मौजूद इमोट्स को शामिल किया गया है। ये सभी अनोखे और आकर्षित एनीमेशन के साथ शामिल किये हैं। नीचे पूर्व में शामिल किए गए इमोट्स की लिस्ट है:

  • टॉप DJ – 599 डायमंड्स
  • शिम्मी – 399 डायमंड्स
  • वन-फिंगर पुश-अप – 399 डायमंड्स
  • टॉप स्कोरर – 399 डायमंड्स
  • सी – 399 डायमंड्स
  • द विक्टर The Victor – 399 डायमंड्स
  • भांगड़ा – 399 डायमंड्स
  • ब्रिंग इट ऑन – 399 डायमंड्स
  • कुंगफू – 399 डायमंड्स
  • डेथ ग्लेर – 399 डायमंड्स
  • लोल – 399 डायमंड्स
  • पार्टी डांस – 399 डायमंड्स
  • Threaten – 399 डायमंड्स
  • Dangerous Game – 399 डायमंड्स
  • Baby Shark – 399 डायमंड्स
  • Hello – 199 डायमंड्स
  • Applause – 199 डायमंड्स
  • Dab – 199 डायमंड्स
  • Arm Wave – 199 डायमंड्स

Garena Free Fire Max के स्टोर सेक्शन में जाकर इन सभी इमोट्स को डायमंड्स के अनुसार खरीद सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now