Booyah 2022 : Free Fire Max में नवंबर महीना शुरू हो गया है और फैंस बूयाह इवेंट से अनेक आइटम प्राप्त करने की इच्छा जता रहे हैं। ये इवेंट गेम के अंदर 03 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था। गेम के अंदर बूयाह डे कैलेंडर मौजदू है।
Free FIre Max में गेम के अंदर बूयाह डे इवेंट में खिलाड़ियों को मुफ्त में Skateboard Swag इमोट और Pacific Breeze Motorbike स्किन मिल रही है। इस आर्टिकल में हम इन-गेम टॉप-अप इवेंट पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में बूयाह टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में Skateboard Swag इमोट और अन्य रिवॉर्ड कैसे हासिल करें?
Free Fire Max के खिलाड़ियों को गेम के अंदर टॉप-अप इवेंट 3 नवंबर 2022 को प्रदान कर दिया था। ये गेम के अंदर 8 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स गेम के अंदर से टॉप-अप करके आइटम को अनलॉक कर सकते हैं।
रिवॉर्ड्स
गेमर्स नीचे दी गई सलाह के आधार पर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं:
- Motorbike - Pacific Breeze: 100 डायमंड्स का टॉप-अप
- Skateboard Swag इमोट: 300 डायमंड्स का टॉप-अप
ये दोनों इनाम खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलने वाले हैं। हालांकि, प्लेयर्स को डायमंड्स टॉप-अप करने पर अलसी पैसे खर्च करना होगा, लेकिन डायमंड्स प्लेयर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके आइटम कैसे प्राप्त करें?
प्लेयर्स नीचे दी गई सलाह के मुताबिक डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Free Fire Max गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स को डायमंड वाले बटन पर टच करके अंदर जाना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर अनेक टॉप-अप विकल्प दिख जाएंगे। प्लेयर्स 100 और 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके दोनों इनाम को अनलॉक कर सकते हैं।
स्टेप 3: डायमंड्स का पेमेंट होने के बाद में यूजर्स को इवेंट में जाकर आइटम क्लैम करना होगा।