Free Fire Max में Angels Royale इवेंट : Fallen Havenking बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

Fallen Havenking बंडल और अन्य रिवार्ड्स (Image via Garena)
Fallen Havenking बंडल और अन्य रिवार्ड्स (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने नियमानुसार न्यू Angelic थीम कॉस्मेटिक आइटम के साथ जोड़ दिया गया है। हालिया में लक रॉयल के अंदर न्यू Fallen Angels रॉयल प्रस्तुत हुआ है।

Ad

न्यू लक रॉयल खिलाड़ियों को Fallen Havenking बंडल और Night Bite चार्ज बस्टर के साथ अन्य रिवार्ड्स मिलेंगे। ये सभी आइटम खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करके प्राप्त करना होगा।


Free Fire Max में Angels Royale इवेंट : Fallen Havenking बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में न्यू लक रॉयल अनोखे ऑउटफिट और गन स्किन के साथ भारतीय सरकार पर 06 जनवरी 2023 को जोड़ा गया है। जो 12 जनवरी 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। इसमें एक स्पिन 20 डायमंड्स और 10 स्पिन का पैक 180 डायमंड्स है।

अगर लगातार स्पिन करते हैं तो लक रॉयल बढ़ने लगेगा। ग्रैंड प्राइज में से आकर्षित आइटम प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाएगी। गेमर्स ड्रा करके प्राइज पूल से इनाम प्राप्त कर सकते हैं:

प्राइज पूल में आकर्षित करने वाले आइटम मौजदू है (Image via Garena)
प्राइज पूल में आकर्षित करने वाले आइटम मौजदू है (Image via Garena)
  • Fallen Havenking बंडल
  • Risen Dawnvictor बंडल
  • Charge Buster – Night बाईट
  • Kar98k – Night बाईट
  • Leather Jacket (मेल)
  • Leather Pants (मेल)
  • Emerald Power Scythe
  • Bloody Skull
  • Cherished Emerald लूट बॉक्स
  • Space View
  • Colored
  • Go for गोल्ड
  • Well Done!
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर
  • वेपन रॉयल वाउचर
  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  • Flaming Skull वेपन लूट क्रेट
  • Imperial Romeवेपन लूट क्रेट
  • Bumblebee लूट क्रेट
  • Universal फ्रेग्मेंट
  • Pet Food
  • Scan
  • Airdrop Aid
Ad

ऊपर दी गई लिस्ट प्राइज पूल की है। स्पिन करने पर रैंडम इनाम मिलेंगे। कोई ग्यारंटी नहीं है कि किसी चुनिंदा आइटम को क्लैम करें।


Free Fire Max में लक रॉयल से आइटम कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover
Ad

गरेना फ्री फायर मैक्स में नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके करके आइटम को क्लैम कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। उसके बाद में स्क्रीन पर लेफ्ट साइड मेन्यू में लक रॉयल वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: Fallen Angels रॉयल का चयन करें।

स्टेप 3: डायमंड्स का उपयोग करके प्रिफर स्पिन का चयन करें। लगातार स्पिन करके आइटम प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications