Free Fire Max में न्यू इनक्यूबेटर से Beastly Sunstriker बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे प्राप्त करें?

न्यू इनक्यूबेटर (Image via Garena)
न्यू इनक्यूबेटर (Image via Garena)

INCUBATOR : Free Fire Max में कस्टम बंडल्स की काफी ज्यादा सिफारिश की जाती है। गेमिंग कम्युनिटी के मेंबर कैरेक्टर्स के लिए कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव ऑउटफिट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस तरह के ऑउटफिट को प्राप्त करने के लिए इन-गेम अनेक तरीके मिल जाते हैं। जैसे लक रॉयल, इवेंट, इनक्यूबेटर और फेडेड व्हील आदि।

Ad

फ़िलहाल गरेना ने भारतीय सर्वर पर न्यू इनक्यूबेटर को आकर्षित प्राइज पूल के साथ में जोड़ा है, जिसमें Woodpecker की खास स्किन मिल रही है। इसके अलावा Beastly Sunstriker बंडल और अन्य कॉस्मेटिक इनाम भी ऑफर हो रहे हैं। दिलचस्प लेने वाले गेमर्स बंडल्स और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में न्यू इनक्यूबेटर से Beastly Sunstriker बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में न्यू इनक्यूबेटर 3 अप्रैल 2023 को जोड़ा गया है। जबकि वो कुल 44 दिन उपलब्ध रहने वाला है। गेमर्स स्पिन करके ब्लूप्रिंट : Grimworld Predators और एवोलुशन स्टोन्स प्राप्त कर सकते हैं। हर एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है और पांच स्पिन की कीमत 180 डायमंड्स है।

खिलाड़ियों को हर रैंडम स्पिन में प्राइज पूल से इनाम, ब्लूप्रिंट और एवोलुशन स्टोन मिलेंगे। जिन्हें गेमर्स बंडल्स में एक्सचेंज कर सकते हैं।

इनक्यूबेटर में 12 अलग-अलग इनाम है (Image via Garena)
इनक्यूबेटर में 12 अलग-अलग इनाम है (Image via Garena)

इनक्यूबेटर में मौजूद इनाम की लिस्ट:

Ad
  • ब्लूप्रिंट: Grimworld Predators
  • क्यूब फ्रेगमेंट
  • MP5 – Blood Red वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • Armor क्रेट
  • Phantom वेपन लूट क्रेट
  • Evolution स्टोन
  • Pet Food
  • Shark Attack वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Pants क्रेट
  • Bonfire
  • Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट

गेमर्स नीचे मौजूद बंडल्स और आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं:

  • एक्सचेंज 3x ब्लूप्रिंट : Grimworld Predators और 7x Evolution स्टोन्स - Beastly Sunstriker बंडल
  • एक्सचेंज 2x ब्लूप्रिंट : Grimworld Predators ब्लूप्रिंट 5x Evolution स्टोन्स - Untamed Sunsmasher बंडल
  • एक्सचेंज 2x ब्लूप्रिंट : Grimworld Predators ब्लूप्रिंट 4x Evolution स्टोन्स - Brutal Starstriker बंडल
  • एक्सचेंज 1x ब्लूप्रिंट : Grimworld Predators ब्लूप्रिंट 3x Evolution स्टोन्स - Ferine Starsmasher बंडल

Free Fire Max में Beastly Sunstriker बंडल्स और अन्य बंडल्स कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। लॉबी में लेफ्ट साइड लक रॉयल पर टच करें।

स्टेप 2: उसके बाद में लेफ्ट साइड इनक्यूबेटर पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इनक्यूबेटर खुलने के बाद में खिलाड़ियों को एक्सचेंज बटन पर टच करके एक्सचेंज सेक्शन खोलना होगा।

स्टेप 4: गेमर्स रिक्वायरमेंट के आधार पर कस्टम बंडल को रिडीम करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications