Garena Free Fire Max में एलीट पास काफी पॉपुलर और खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किये जाने वाला एक महत्वपूर्ण आइटम है। गेम के अंदर से प्रीमियम ऑउटफिट, इमोट, और लिजेंड्री बंडल्स प्राप्त करने के लिए खरीदा जाता है।
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर वर्तमान में सीजन 47 चल रहा है। डेवेल्पर्स ने सीजन 48 के रिवॉर्ड और तारीख की घोषणा कर दी है, जिसे देखकर गेमर्स काफी खुश हो रहे हैं। वर्तमान में डेवेल्पर्स ने सीजन 48 के एलीट पास का प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। गेमर्स प्री-आर्डर करके मुफ्त में लिजेंड्री बैकपैक स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में सीजन 48 के एलीट पास में मौजूद एक्सक्लूसिव बैकपैक स्किन मुफ्त में कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
नोट : गरेना फ्री फायर को भारतीय सरकार ने बैन कर दिया है। गेमर्स फ्री फायर मैक्स को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में सीजन 48 के एलीट पास में मौजूद एक्सक्लूसिव बैकपैक स्किन मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?
Garena Free Fire Max में सीजन 48 एलीट पास चेकरेड नोबिलिटी 1 मई से शुरू होने वाला है। गेमर्स इसमें से महंगे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे किंग ऑफ लुने और लिजेंड्री बैकपैक स्किन आदि। ये स्किन खिलाड़ियों को 29 और 30 को प्री-ऑर्डर करने पर मिल रही है। हालांकि, खिलाड़ियों के पास आज का दिन लास्ट है।
गेमर्स नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्री-ऑर्डर कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स ओपन करना पड़ेगा। उसके बाद एलीट पास वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : गेमर्स को वर्तमान में एलीट पास सीजन 47 का टैब दिख जाएगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को पॉप-अप बॉक्स दिख जाएगा। खिलाड़ियों को प्री-ऑर्डर पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 4: गेमर्स को सीजन 48 के एलीट पास को प्री-ऑर्डर करने के लिए 99 डायमंड्स का भुगतान करना पड़ेगा।
स्टेप 5: पेमेंट होने के बाद एलीट पास ऑर्डर होते ही खिलाड़ियों को लिजेंड्री बैकपैक स्किन मुफ्त मिल जाएगी।