Event : Free Fire Max में गेम के अंदर FFWS 2022 इवेंट की सीरीज जोड़ दी गई है। गेमर्स इस इवेंट में भाग लेकर स्पेसिफिक मिशन को पूरा करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हालिया में खिलाड़ियों को मिशन पुरे करने पर मुफ्त में Baby Besat बैकपैक मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Baby Beast बैकपैक किस तरह खरीद सकते हैं?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Baby Beast बैकपैक किस तरह खरीद सकते हैं?
Free Fire Max में Playtime इवेंट गेम के अंदर 25 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था। जबकि ये इवेंट 27 नवंबर 2022 तक चलने वाला है। प्लेयर्स बैटल रॉयल मोड में 90 मिनट गेम खेलकर एक्सक्लूसिव Baby Beast बैकपैक स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
Playtime इवेंट में मैच तभी काउंट किया जाएगा। जब प्लेयर्स बैटल रॉयल मोड में मैच खेलेगा, ना की वह लॉबी में मौजूद रहेगा। प्लयेर्स किसी भी मोड में गेम खेल सकते हैं। गेमर्स को इस इवेंट के समय के आधार पर मिशन पूरा करना पड़ेगा।
Playtime इवेंट में मैच खेलकर आइटम किस तरह कलेक्ट करें?
इस इवेंट में रिक्वायरमेंट पूरी हो गई है तो प्लेयर्स स्टेप्स को फॉलो करके आइटम को क्लैम कर सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। प्लेयर्स ने अगर Playtime में मौजदू मिशन को पूरा कर लिया है।
स्टेप 2: उन प्लेयर्स को राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करें। उसके बाद में प्लेयर्स को इवेंट के राइट साइड में FFWS टैब वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 3: प्लेयर्स को लेफ्ट साइड में इस सीरीज के सभी इवेंट की लिस्ट दिख जाएगी। प्लेयर्स को लेफ्ट साइड Playtime Mission पर टच करना होगा।
स्टेप 4: अगर मिशन पूरा कर लिया होगा। राइट साइड में आइटम पर क्लैम बटन दिख जाएगा। उस बटन पर टच करके इनाम कलेक्ट करें।