EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर लक रॉयल के अंदर फेडेड व्हील जोड़े जाते हैं। वर्तमान में भी Make Some Noise फेडेड व्हील को जोड़ा है। इसमें खिलाड़ियों को आकर्षित ग्रैंड प्राइज मिल रहा है, जिसके माध्यम अनुसार Make Some Noise इमोट और एक्सक्लूसिव ऑउटफिट प्राप्त कर सकते हैं।
ये लक रॉयल खिलाड़ियों को पैराशूट, बैनर, वाउचर्स, गन स्किन और अन्य रिवार्ड्स प्रदान कर रहा है। गेमर्स लक रॉयल में जाकर डायमंड्स को खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में न्यू फेडेड व्हील से Make Some Noise इमोट और Duke in Black बंडल कैसे हासिल करें?
गरेना ने पहली फेडेड व्हील के साथ में भारतीय सर्वर पर एक बार फिर से न्यू फेडेड व्हील को जोड़ दिया है। इस मौके के अनुसार Make Some Noise इमोट और Duke in Black बंडल दो खास आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट में अनोखे रिवार्ड्स है जिसे यहां पर देख सकते हैं:
- Make Some Noise इमोट
- Dude in Black बंडल
- वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 अप्रैल 2023)
- डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 अप्रैल 2023)
- Melody Blast पैराशूट
- Neon Ridges
- Crimson Heir (PARAFAL + Woodpecker) वेपन रॉयल क्रेट
- Cube फ्रेगमेंट
- Supply क्रेट
हालांकि, ऊपर मौजूद सभी आइटम को नहीं प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स को लक रॉयल के फेडेड व्हील में जाकर दो नापसंद इनाम को रिमूव करना होगा। दो इनाम का चयन करके कंफर्म करें। 9 डायमंड्स के स्पिन का विकल्प दिख जाएगा।
Free Fire Max में न्यू फेडेड व्हील से इमोट और बंडल कैसे हासिल करें?
गेमर्स न्यू फेडेड व्हील में जाकर इमोट, बंडल और अन्य इनाम को डायमंड्स की सहायता से स्पिन करके प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके स्पिन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। लॉबी में लेफ्ट साइड में "लक रॉयल" बटन पर टच करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में सभी मौजूद सभी मेन्यू ओपन हो जाएंगे। गेमर्स को "Make Some Noise" बटन पर टच करें।
स्टेप 3: दो नापसंद इनाम का चयन करके रिमूव करें।
स्टेप 4: गेमर्स 9 डायमंड्स से स्पिन करने की शुरुआत कर सकते हैं।
हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाएगी। इस प्रकार की सीरीज 9 डायमंड्स के बाद में देखने को मिल सकती है। जैसे 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 आदि।