Event : Free Fire Max और Free Fire में हर सप्ताह खास इवेंट प्रदान करते हैं और गरेना इस वजह से नए रिवार्ड्स को गेम के अंदर प्रस्तुत करने की स्थिरता बनाए रखता है। दिसंबर महीने में डेवेलपर ने गेम के अंदर दो सीरीज प्रदान की है, जैसे Goobye EP और Football Fable आदि।
15 दिसंबर 2022 के दिन गरेना के डेवेलपर ने न्यू Penta Flip इवेंट फ्री फायर और मैक्स वर्जन में फैंस को प्रदान किया गया है। ये लेटेस्ट इवेंट अनोखे आइटम प्रदान करने का दावा कर रहा है। इसमें डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स डायमंड का यूज करके कार्ड पीक कर सकते हैं और आइटम को हासिल कर सकते हैं।
Free Fire Max में रेयर Skeleton Gentleman कलेक्शन कैसे हासिल कर सकते हैं?
ये इवेंट वर्तमान में ऑनलाइन मोड पर शेड्यूल कर दिया गया है जो 21 दिसंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। प्लेयर्स Skeleton Gentleman कलेक्शन से नीचे मौजदू रेयर इनाम को प्राप्त कर सकते हैं:
- The Skeleton Gentleman बंडल
- Raft to the Underworld (स्काइबोर्ड)
- Deadly Descent (पैराशूट)
- Tombstone Fear लूट बॉक्स
- Gloo Wall - Protection ऑफरिंग
ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक प्लेयर्स को Penta Flip इवेंट में कार्ड पीक करने के लिए डायमंड्स खर्च करना होगा। हालांकि, कार्ड को पीक करने की कीमत फिक्स नहीं रखी गई है। हर कार्ड के बाद डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाएगी। जैसे 9, 19, 29, 49, 69, 99, 199, 299, और आगे सीरीज बढ़ती जाएगी।
Free Fire Max में Penta Flip इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स Skeleton Gentleman कलेक्शन से रेयर आइटम कैसे हासिल करें:
स्टेप 1: Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन को स्मार्टफ़ोन में ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद प्रिफर मेथड से लॉगिन करें।
स्टेप 3: इवेंट सेक्शन में खिलाड़ियों को Penta Flip इवेंट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Go To बटन पर टच करके भीतर जाए।
स्टेप 4: उसके बाद स्क्रीन पर उपलब्ध कार्ड को शफल करें। पहले राउंड में खिलाड़ियों को अनेक कार्ड दिख जाएंगे।
स्टेप 5: कीमत के आधार पर कार्ड को पीक करें। हर एक राउंड के बाद प्रत्येक कार्ड के इनाम को बदला जाएगा।