BUNDLE : Free Fire Max में गेम के अंदर OB40 अपडेट को रिलीज कर दिया गया है और भारतीय सर्वर पर न्यू इवेंट लॉन्च हो गया है। इसके ग्रैंड प्राइज में खिलाड़ियों को Shibuya Idol बंडल मिल रहे हैं।
इस इवेंट के ग्रैंड प्राइज में से Shibuya Idol बंडल को प्राप्त करने के लिए नीचे पूरी स्टेप-बाय-स्टेप दी गई है।
Free Fire Max में Shibuya Idol बंडल कैसे हासिल करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर न्यू इवेंट जोड़ दिया गया है। ये इवेंट 31 मई 2023 को जोड़ा गया था। इसमें खिलाड़ियों को Shibuya Idol बंडल ऑफर किया जा रहा है जिसे डायमंड्स खर्च करके 6 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट में खिलाड़ियों को ऑउटफिट के साथ में अन्य इनाम भी मिलने वाले हैं। नीचे आइटम्स की जानकारी दी गई है:
- Shibuya Idol बंडल
- 2x क्यूब फ्रेगमेंट
- 1x डायमंड रॉयल वाउचर
- 1x वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : जुलाई 31, 2023)
- 3x पेट फ़ूड
ये सभी आइटम्स प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेगी। यहां पर सीरीज दी गई है:
- 9 डायमंड खर्च करके 1st स्पिन
- 19 डायमंड खर्च करके 2nd स्पिन
- 49 डायमंड खर्च करके 3rd स्पिन
- 99 डायमंड खर्च करके 4th स्पिन
- 399 डायमंड खर्च करके 5th स्पिन
Free Fire Max में Shibuya Idol बंडल को इवेंट से कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2: लेफ्ट साइड स्क्रीन पर ऊपर की ओर इवेंट वाले विकल्प पर टच करें।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को इंटरफ़ेस में Shibuya Idol वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 4: गेमर्स प्राइज पूल में जाकर डायमंड्स खर्च करके आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।