Free Fire MAX में ड्रैग शॉट का काफी ज्यादा चलन है। इसे उपयोग करके प्लेयर्स विरोधियों की हालत खराब कर सकते हैं। कई लोग को इस तरह का शॉट लगाने का तरीका नहीं पता है। हालांकि, इसे सीखना आसान नहीं है। इसमें काफी मेहनत लगती है। इस आर्टिकल में हम ड्रैग हेडशॉट लगाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में ड्रैग हेडशॉट किस तरह से लगाएं?
1) हाई सेंसिटिविटी सेटिंग का इस्तेमाल करें
ड्रैग शॉट लगाने में स्कोप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में जनरल सेंसिटिविटी सेटिंग्स को ही बदलना होता है। आपको सेंसिटिविटी को हाई रखना है। प्लेयर्स 90 या उससे ज्यादा सेटिंग्स रख सकते हैं। अगर आपका फोन बहुत ज्यादा लो-एंड है तो फिर इसे 100 तक भी रखा जा सकता है।
2) HUD लेआउट में बदलाव करें
कंट्रोल सेटिंग्स में चेंज करने से फायदा होता है। कई लोग दो फिंगर्स से खेलते हैं। आप थ्री या फोर फिंगर क्लॉ सेटअप को ट्राय कर सकते हैं। इससे आप एक साथ ढेरों चीज़ें कर सकते हैं। साथ ही ड्रैग शॉट लगाने में फायर बटन अगर ऊपर हो तो बहुत फायदा होता है।
3) Quick Weapon Switch को एक्टिवेट करें
"Quick Weapon Switch" को सिस्टम सेटिंग्स में जाकर चालू करें। इससे बहुत। आप रेंज को अंगूठे या फिंगर इसे इसके द्वारा चेंज कर पाएंगे। यह ड्रैग शॉट के लिए बहुत ही जरुरी चीज़ है।
आपको इन स्टेप्स का पालन करना है और आप ड्रैग शॉट लगा सकते हैं:
स्टेप 1: आप प्रैक्टिस मोड में डमी पर के खिलाफ जाएं। दौड़ें और फिर हथियार पर क्लिक करके लेफ्ट या राइट साइड मुड़ें।
स्टेप 2: थोड़ा करीब जाएं और जम्प लगाकर फायर बटन पर क्लिक करें। आपको डमी पर हमला करना है।
आपको कम से कम दो दिन लगेंगे क्योंकि इसे सीखना आसान नहीं है। साथ ही आपको क्रॉसहेयर के रंग को ऐसा रखना है कि यह प्लेयर से मैच नहीं हो। क्रॉसहेयर को वाइट ही रखें
स्टेप 3: क्रॉसहेयर को विरोधी के पैर की ओर रखें। बाद में आप फायर बटन को खींचकर इसे ऊपर ले जा सकते हैं और सिर के करीब आने पर रिलीज करें। इससे परफेक्ट ड्रैग शॉट लता है।