Free Fire Max को बढ़िया एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे इंस्टॉल करें?

फ्री फायर मैक्स को PC पर इंस्टॉल करें (Image Credit : Garena)
फ्री फायर मैक्स को PC पर इंस्टॉल करें (Image Credit : Garena)

Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में इस बैटल रॉयल गेम को करोड़ों खिलाड़ियो के द्वारा डाउनलोड किया गया है। अधिकांश गेमर्स बैटल रॉयल गेम को PC पर खेलना पसंद करते हैं। दरअसल, मोबाइल और PC पर गेम को डाउनलोड करना काफी अलग होता है। खिलाड़ियों को PC पर गेम डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करना पड़ता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max को बढ़िया एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे इंस्टॉल करें, बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max को बढ़िया एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे इंस्टॉल करें?

youtube-cover
Ad

Garena Free Fire Max को PC पर इंस्टॉल करने के लिए खिलाड़ियों को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, इंटरनेट पर अनेक सॉफ्टवेयर के विकल्प है। गेमर्स किसी भी एम्यूलेटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, खिलाड़ियों को बढ़िया फीचर्स वाले एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इंटरनेट पर Bluestakcs एम्यूलेटर सबसे खास फीचर्स प्रदान करता है। इसके आलावा ये सॉफ्टवेयर मार्केट में सबसे पुराना है। अधिकांश गेमर्स के द्वारा इस एम्यूलेटर का उपयोग किया जाता है। नीचे इस एम्यूलेटर के फीचर्स देख सकते हैं।

Bluestakcs

  • RAM: At least 4 GB of RAM (Note that having 4 GB or more disk space is not a substitute for RAM)
  • Processor: Intel or AMD Processor.
  • CPU: Microsoft Windows 7 and above.
  • HDD: 5 GB Free Disk Space.
  • You must be an Administrator on your PC.
  • Up to date graphics drivers from Microsoft or the chipset vendor

Bluestakcs एम्यूलेटर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को एम्यूलेटर इंस्टॉल करने के बाद गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ेगा।

स्टेप 2: उसके बाद एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। सर्च बॉक्स में फ्री फायर मैक्स को सर्च करके डाऊनलोड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फेसबुक अकाउंट की मदद से लॉगिन करें। PC में बैटल रॉयल गेम का मनोरंजन करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications