Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन OB39 अपडेट को PC पर कैसे इंस्टॉल करें? 

OB39 अपडेट (Image via Garena)
OB39 अपडेट (Image via Garena)

GUIDE : Garena Free Fire Max में लेटेस्ट वर्जन OB39 को जोड़ दिया गया है। इस लोकप्रिय टाइटल को एंड्रॉइड, iOS, iPad, पीसी और लैपटॉप पर खेला जाता है। हालांकि, गेम की पॉपुलैरिटी भारत में सबसे ज्यादा है। इस वजह से गरेना हर दो महीनों में खिलाड़ियों को रूचि को बढाने के लिए बदलाव करते रहते हैं।

एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना आसान होता है लेकिन पीसी और लैपटॉप पर लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना थोड़ा कठिन होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन OB39 अपडेट को PC पर कैसे इंस्टॉल करें?, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन OB39 अपडेट को PC पर कैसे इंस्टॉल करें?

Free Fire Max के लेटेस्ट वर्जन को पीसी और लैपटॉप पर इंस्टॉल करना है। वो एंड्रॉइड एम्यूलेटर और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। गेमर्स गूगल पर जाकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां पर Bluestakc के सहारे लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को पीसी में एंड्रॉइड एम्यूलेटर डाउनलोड करना होगा। डायरेक्ट लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गेमर्स को स्क्रीन पर डाउनलोड करने के विकल्प दिख जाएंगे। डाउनलोड होने के बाद में Bluestack का सेट-अप करना होगा।

स्टेप 3: उसके बाद में एम्यूलेटर के अंदर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा। इसे गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 4: सर्च बॉक्स में फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट वर्जन सर्च करना होगा। स्क्रीन पर रिजल्ट मिल जाएंगे।

स्टेप 5: लेटेस्ट वर्जन की साइज के आधार पर गेम को डाउनलोड करें। गेम का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड हो जाएगा।


Free Fire Max में OB39 के फीचर्स

गेमर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। Free Fire Max में इन-गेम अपडेट में आने वाले न्यू फीचर्स की जानकरी नीचे मौजूद है:

  • न्यू बैटल रॉयल मोड में बदलाव – फ्यूचर सेफ जोन, वेंडिंग मशीन में कम कीमत, और ग्लू वॉल में बदलाव
  • न्यू प्रीसेट विकल्प टू पीक कॉम्बिनेशंस
  • न्यू मिस्ट्री कैरेक्टर जिसका नाम Orion है और उसकी ताकत क्रिमसन क्रश
  • न्यू गेम मोड्स – पेट स्मैश और ट्रिपल वुल्फ
  • कैरेक्टर में बदलाव और पेट सिस्टम – नो सेपरेट लेवल
  • रिसल्ट पेज
  • ऑप्टिमाइज थ्रोवेबल व्हील
  • UI बदलाव
  • कैरेक्टर की ताकत में बैलेंस, Xayne, Dasha, Ford, Tatsuya और अन्य
Edited by Sawan E-Sports