Garena Free Fire गेमिंग कम्युनिटी का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे यूट्यूब पर मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा देखा जाता है। ये एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है, जो एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर सबसे ज्यादा खेला जाता है।
Garena Free Fire की लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर कई सारे प्रोफेशनल खिलाड़ी करते हैं। जैसे AjjuBhai, AmitBhai, Lokesh Gamer, A_S Gaming और Gyan Gaming आदि है। इन खिलाड़ियों के यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स मौजूद है। कुछ नए प्रो प्लेयर्स भी यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम नहीं करना चाहते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर कैसे कर सकते हैं बताने वाले हैं।
Garena Free Fire की लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
तरीका 1: यूट्यूब ऐप
यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करना काफी आसान है, जिसके जरिये सभी प्लेयर्स अपना कंटेंट दुनिया को दिखा सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप खोले, उसके बाद राइट साइड कैमरा बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर गो लाइव ऑप्शन दिख जाएगा।
स्टेप 3: लाइव चालू होने से पहले यूट्यूब खिलाड़ी से माइक्रो फोन और कुछ जानकारी के लिए परमिशन लेगा, जो खिलाड़ियों को देना होगी।
स्टेप 4: उसके बाद टेक्स्ट फिल्ड में स्ट्रीम का नाम डालना होगा, और कुछ अन्य जानकारी जो खिलाड़ी अपने अनुसार डाल सकता है। उसके बाद खिलाड़ी को कंटीन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप 5: ये सभी जानकारी फील करने के बाद खिलाड़ी पूरी तरह से लाइव स्ट्रीम करना चाहता है, तो गो लाइव नाउ पर क्लिक करके चालू करें।
#2 - तरीका 2: DU रिकॉर्डर
Free Fire की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए DU रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को सभी प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करना काफी आसान है। ऐप डाउनलोड करने के बाद खिलाड़ियों को गूगल एकाउंट से लॉगिन करना होगा, और अपने कंटेंट के अनुसार जानकारी फील करें।