Free Fire को 111 Dots Studios ने डेवेलप किया है और Garena के द्वारा लॉन्च किया है। इस गेम के फीचर्स सभी खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं। Garena Free Fire के क्लासिक मैच में कुल 50 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, और सभी हथियार ढूढ़कर एक-दूसरे से फाइट करते हैं।
Vincenzo यह एक फेमस यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, जिनका स्टाइलिश नाम होने के कारण ज्यादातर खिलाड़ी इन्हें फॉलो करते हैं। सभी खिलाड़ी OP Vincenzo की तरह नाम बनाना चाहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बना सकते हैं पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire रैंक मोड में Falco पेट को इस्तेमाल करने के 3 कारण
Free Fire में OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बना सकते हैं?
सबसे पहले खिलाड़ी को Nickfinder.com पर जाकर OP Vincenzo नाम के नतीजें खोजना पड़ेगा।
लेकिन, सभी खिलाड़ी नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, जैसे fancytexttool.com और lingojam.com है। नीचे मौजूद स्टेप्स का पालन करें।
स्टेप 1: ऊपर दी गई वेबसाइट में से किसी एक को अपने मोबाइल में सर्च करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में नए खिलाड़ियों के लिए स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका
स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें, उस नाम से मिलते कई सारे स्टाइलिश नतीजें प्राप्त हो जाएंगे।
स्टेप 3: अपनी पसंद से नाम का चयन करें, और गेम में उपयोग करें।
Free Fire में नाम किस तरह बदल सकते हैं।
Free Fire में सभी खिलाड़ी 390 डायमंड्स में नाम बदल सकते हैं, नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और प्रोफाइल पर क्लिक करके नाम बदलने वाली बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर खेलने के लिए 3 एम्युलेटर्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं?
स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा, खिलाड़ी को वेबसाइट से कॉपी किया गया नाम पेस्ट करना पड़ेगा।
स्टेप 3: नीचे उपलब्ध बटन पर क्लिक करें, खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।
नोट: इस आर्टिकल का उपयोग करके सभी खिलाड़ी Free Fire के अंदर OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश नाम बना सकते हैं।