Garena Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। ये अनोखे निकनेम के लिए बेहतरीन विकल्प है। गेमर्स इसमें निकनेम को बिना नेम डाले अनोखा बना सकते हैं। गेम के अंदर प्रत्येक गेमर्स अपने नेम को दूसरे खिलाड़ियों और दुश्मनों से काफी ज्यादा बेहतर रखना पसंद करते हैं। इसके आलावा गेमर्स मैदान पर दुश्मनों को किल्स करते हैं तो उनका इनविजिबल निकनेम दिखाई नहीं देता है जो की काफी अनोखा और अद्भुद लगता है। गेम के अंदर इनविजिबल निकनेम बनाने के लिए खिलाड़ियों को आसान सलाह दी गई है जिसे फॉलो करें। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम कैसे बना सकते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम कैसे बना सकते हैं?
गरेना फ्री फायर मैक्स में शुरुआती खिलाड़ियों को इनविजिबल निकनेम बनाने के लिए काफी मुश्किल हो सकती है। अगर गेमर्स सही तरीके और आसानी से इनविजिबल निकनेम बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: गेमर्स को किसी भी Unicode 3164 प्रदान करने वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। उसके बाद गेमर्स डिवाइस में मौजद नोट को ओपन करके कोड को पेस्ट करें। यहां क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्टेप 2: गेमर्स इसमें अपनी पसंद से पैटर्न बना सकते हैं। इसके आलावा सिम्बॉल और फोंट्स का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद खिलाड़ी इस इनविजिबल निकनेम को कॉपी करें। उसके बाद खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स की प्रोफाइल में जाकर रिनेम कार्ड की मदद से निकनेम को बदलना पड़ेगा।
स्टेप 4: उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स के अंदर इनविजिबल निकनेम को पेस्ट करें। उसके बाद बॉटम में डायमंड बटन पर क्लिक करें। निकनेम बदलने के बाद गेमर्स मैच खेलकर इनविजिबल नेम को देख सकते हैं।