Free Fire Max में सिग्नेचर को कलरफुल कैसे बना सकते हैं?

सिग्नेचर को कलरफुल कैसे बनाएं (Image Credit : Garena)
सिग्नेचर को कलरफुल कैसे बनाएं (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर एक बार में कुल 50 गेमर्स हवाई जहाज से मैदान पर लैंड करते हैं। गेम के अंदर प्रोफाइल को आकर्षित बनाना काफी कठिन होता है। प्रत्येक गेमर्स प्रोफाइल में अनोखा कस्टमाइज़ करते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स की प्रोफाइल में सिग्नेचर सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है जो प्रोफाइल को काफी आकर्षित बनाता है। गेमर्स टेक्स्ट बॉक्स में अपनी पसंद के अनुसार सिग्नेचर को जोड़ सकते हैं।

दरअसल, ऐसे निकनेम प्राप्त करना काफी मुश्किल माना जाता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में सिग्नेचर को कलरफुल कैसे बना सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में सिग्नेचर को कलरफुल कैसे बना सकते हैं?

youtube-cover

Garena Free Fire Max के अंदर प्रोफाइल में गेमर्स स्किल्स और अन्य चीज़ें बताने के सिग्नेचर का उपयोग कर सकते हैं। अन्य गेमर्स प्रोफाइल में सिग्नेचर को देखकर काफी आकर्षित होते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स के अनुसार गेमर्स आसानी से सिग्नेचर को बना सकते हैं।

सिग्नेचर को कलरफुल बनाने के लिए खिलाड़ियों को नीचे काफी आसान स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस के नोटपेड में कुछ इस प्रकार फॉर्मेट रेडी करना पड़ेगा। जैसे[color code1] text1 [color code2] text2 [color code3] text3."[ffe400] जलवा [6cfd8e] हे [ff0000] हामारा"

गेमर्स ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करके कलर कोड को जनरेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए गेमर्स गूगल पर "कलर कोड पीकर" खोजे। गेमर्स अपनी पसंद का कलर चुने। इस्तेमाल करने के लिए # हेज को छोड़कर सभी कोड कॉपी करें। खिलाड़ियों को ये कोड ब्रैकेट के भीतर डालना पड़ेगा। वरना कोई कलर देखने को नहीं मिलेगा।

उसके बाद खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स लॉगिन करना पड़ेगा।

खिलाड़ियों को लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। टाइट साइड सबसे नीचे सिग्नेचर बटन पर क्लिक करें।

टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें। उसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। सिग्नेचर काफी अनोखा और स्टाइलिश बन जाएगा।