SK Sabir Boss भारत के फेमस Free Fire यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें मिलियन में खिलाड़ी देखना पसंद करते हैं। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 4.23 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 251 वीडियोस अपलोड किये हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टाइलिश सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करके अच्छा नाम कैसे बनाएं
SK Sabir Boss का IGN काफी फेमस है, अधिकांश प्लेयर्स उनकी तरह स्टाइलिश नाम रखना चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में SK Sabir Boss की तरह अनोखे नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में SK Sabir Boss की तरह अनोखे नाम कैसे बनाएं?
अपने मोबाइल कीबोर्ड का इस्तेमाल करके अच्छे नाम नहीं बना सकते हैं। क्योंकि स्टाइलिश सिम्बॉल्स और अनोखे फोंट्स मोबाइल कीबोर्ड नहीं प्रदान करता है। लेकिन, कुछ आधिकारिक वेबसाइट है, जैसे fancytexttool.com, fancytextguru.com, और lingojam.com जिनका यूज़ करके SK Sabir Boss की तरह नाम बना सकते हैं।
अपने मोबाइल में किसी एक वेबसाइट को खोलें, और टेक्स्ट बॉक्स में SK Sabir Boss टाइप करके सर्च करें। उससे मिलते-जुलते काफी सारे अनोखे नाम प्राप्त हो जाएंगे। अपनी पसंद से नाम का चयन करें और IGN में जाकर बदलें।
Free Fire में निकनेम कैसे बदल सकते हैं?
Garena Free Fire में IGN बदलने के लिए नीचे स्टेप्स मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके नाम बदल सकते हैं:
- स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड में प्रोफाइल बटन को टच करके प्रोफाइल खोलें।
- स्टेप 2: IGN के साथ प्रोफाइल की जानकरी खुल जाएगी, स्क्रीन पर एडिट बटन पर क्लिक करें,
- स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुलने के बाद टेक्स्ट फिल्ड में वेबसाइट से कॉपी किया गया नाम पेस्ट करें।
- स्टेप 4: नीचे मौजूद 390 डायमंड्स वाले बटन पर क्लिक करें, खिलाड़ी का IGN चेंज हो जाएगा।
- लेकिन, खिलाड़ियों के पास नेम चेंज कार्ड उपलब्ध है तो 390 की जगह रिनेम कार्ड पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर Hayato कैरेक्टर की ताकत के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी