Free Fire मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसमे बेहत सारे लोगों को प्रभावित किया है। साथ ही इमोट्स का काफी ज्यादा महत्व है, Garena Free Fire सभी खिलाड़यों को काफी शानदार इमोट्स प्रदान करता है, जिनका गेम के अंदर इस्तेमाल करके दुश्मन का मजाक उड़ा सकते हैं। यह इमोट्स खेल को और भी मजेदार बनाते हैं, Free Fire के स्टोर सेक्शन में बेहत सारे इमोट्स मौजूद है, जिन्हें खिलाड़ी खोलकर गेम के अंदर उपयोग कर सकता है। इन सभी इमोट्स का अलग डांस और अर्थ निकलता है, जिन्हें डायमंड्स की सहायता से अनलॉक कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम इमोट्स को कैसे खोले और गेम के अंदर उपयोग करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में ईमोट का उपयोग किस तरह से किया जा सकता है?
Free Fire में इमोट्स को कैसे खोले?
● अपने मोबाइल में Free Fire गेम को चालू करें।
● जिसे आप Google play या Facebook एकाउंट्स से लॉगिन कर सकते हैं।
● उसके बाद Free Fire स्टोर सेक्शन में जाए, कलेक्शन आइकॉन को टच करें।
● खिलाड़ी को बेहत सारे इमोट्स स्क्रीन पर दिख जाएगें।
● खिलाड़ी को जो इमोट पसंद आए , उस पर क्लीक करें।
● जो इमोट खोलना है, उस पर क्लिक करके डायमंड्स से खोल सकते हैं।
खिलाड़ी को पहले इवेंट सेक्शन में जाकर देखना होगा , अगर कोई इवेंट में इमोट्स फ्री में खुल रहा है तो डायमंड्स वेस्ट नहीं करें। Free Fire हर न्यू सीजन में खिलाड़ियो को एक इमोट मुफ्त में देता है, जिसका उपयोग आसानी से कर सकता है। अगर, खिलाड़ी को शानदार डांस वाले इमोट्स की जरूरत है तो वह Elite Pass को डायमंड्स में खरीद सकता है, जिसमें काफी बढ़िया इमोट मिलते है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे महंगे और बेहतरीन कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस से खरीद सकते हैं