PC Guide : Free Fire Max को गरेना ने बनाया है। ये दुनिया का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डेवेलप किया गया है। हालांकि, ये एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है।
फैंस Free Fire Max को PC पर भी खेलना पसंद करते हैं। क्योंकि, वो स्क्रीन बड़ी होती है और गेम खेलने में काफी मजा आता है। नए खिलाड़ियों को बैटल रॉयल गेम्स पीसी पर डाउनलोड करते नहीं आते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम फ्री फायर मैक्स को PC पर कैसे खेल सकते हैं?, बताने वाले हैं।
Free Fire Max को PC पर कैसे खेल सकते हैं?
हालांकि, सबसे बड़ी बात है कि अभी एक कोई भी आधिकारिक वर्जन PC के लिए नहीं मौजदू है। गेमर्स को पीसी में बैटल रॉयल गेम्स डाउनलोड करने के लिए एम्यूलेटर का उपयोग करना पड़ता है। इंटरनेट पर अलग-अलग फीचर्स के साथ एंड्रॉइड एम्यूलेटर के विकल्प मिल जाते हैं।
गेमर्स PC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखकर एंड्रॉइड एम्यूलेटर को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद में एम्यूलेटर की मदद से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। लेटेस्ट Bluestack एंड्रॉइड एम्यूलेटर को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेमिंग पीसी में Bluestacks की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर डाउनलोड Bluestack का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 3: गेमर्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पीसी में सेट-अप करें। गूगल अकाउंट से प्ले स्टोर को लॉगिन करें।
स्टेप 4: गूगल प्ले स्टोर में स्क्रीन पर फ्री फायर मैक्स सर्च करना होगा। लेटेस्ट वर्जन को साइज के अनुसार डाउनलोड करें।
स्टेप 5: गेमर्स फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करके एन्जॉय कर सकते हैं।