FREE FIRE ऑनलाइन कैसे खेलें ?

Free Fire. Image: Wallpaper Cave.
Free Fire. Image: Wallpaper Cave.

FREE FIRE बहुत पॉपुलर गेम है इंडिया में और इसका मुक़ाबला PUBG MOBILE से करा जाता है। FREE FIRE का गेमप्ले बहुत तेज़ है और यह ज़रूरी होता है गेम जीतने के लिए, वही PUBG का इसके मुक़ाबले हल्का है।

पॉपुलर गेम्स जैसे की PUBG MOBILE और CALL OF DUTY खिलाड़ियों को बहुत आकर्षित करते हैं लेकिन इनको खेलने के लिए आपको 2GB के आस पास खाली जगह चाहिए फ़ोन में। बहुत से खिलाड़ियों के लिए यह मुमकिन नहीं होता इसीलिए FRE FIRE उनके लिए एक बेहतर ऑप्शन है जिसमे आपको केवल 500MB के आस पास खाली जगह चाहिए होती है।

Free Fire has often been compared to PUBG Mobile and Call of Duty. Image: YouTube.
Free Fire has often been compared to PUBG Mobile and Call of Duty. Image: YouTube.

FREE FIRE खेलने का बेस्ट पार्ट यह है कि आपको यह गेम डाउनलोड नहीं करना और आप इसको ऑनलाइन खेल सकते हैं। वह खिलाड़ी जो 500MB कि जगह अपने फ़ोन में नहीं खाली कर पाते, उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है गेम खेलने का। इसका एक फायदा और यह है कि आप गेम डाउनलोड करने से पहले टेस्ट कर सकते हैं। अगर आपको FREE FIRE पसंद ना आए , तो आपको इनस्टॉल नहीं करना पड़ेगा वरना आप इसको कभी भी इनस्टॉल कर सकते हैं। FREE FIRE खेलने से पहले आप यह देख लें कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन सही है या नहीं।

FREE FIRE ऑनलाइन कैसे खेलें?

यह कदम फॉलो कर के आप यह गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं:

1) अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें ।

2) FREE FIRE सर्च करें।

3) पहला ऑप्शन चुनें।

Click the 'Try Now' option.
Click the 'Try Now' option.

4) डाउनलोड गेम ऑप्शन के साथ में आपको एक ऑप्शन दिखेगा "TRY NOW " का जिस पर आपको क्लिक करना है।

अब आप पूरी तरह तैयार हैं यह गेम खेलने के लिए। गेम 5-10 सेकेंड्स में शुरू हो जाएगा आपके इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से।

इस तरह आप FREE FIRE खेल सकते हैं बिना डाउनलोड करें। अगर आपको गेम पसंद आए तो आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications