Free Fire में Solo vs Squad मैच कैसे खेल सकते हैं?

How to play Solo vs Squad in Free Fire (Picture Courtesy: ff.garena.com)
How to play Solo vs Squad in Free Fire (Picture Courtesy: ff.garena.com)

Free Fire यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसमें खिलाड़ी सभी मोड्स का आनंद ले सकता है। Free Fire बैटल रॉयल में खिलाड़ी सोलो, डुओ और स्क्वाड जैसे मैच खेल सकता है।

बेहत सारे लोग अपने दोस्तों के साथ स्क्वाड मैच खेलना पसंद करते है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी Free Fire में 1vs4 सोलो बनाम स्क्वाड खेलना पसंद करते हैं।

बेहत सारे लोगों को Free Fire में Solo vs Squad मोड खेलना नहीं आता है तो आप चिंता नहीं करें, हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB26 अपडेट के बाद पूर्गाटरी मैप में 3 सबसे बढ़िया उतरने की जगह


Garena Free Fire में Solo vs Squad मोड कैसे खलें?

Free Fire में 1vs4 खेलने पर खिलाड़ी की स्किल्स में परिवर्तन होगा साथ ही वह मूवमेंट तेजी से कर सकेंगा।

Free Fire में Solo vs Squad मैच खेलने के लिए निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप1: Free Fire गेम को चालू करें, और राइट में मौजूद मेनू वाले बटन को दबाए वहां पर मोड्स बदलने का ऑप्शन देखेंगा।

स्टेप 2: खिलाड़ी को वहां सभी मोड्स दिखेंगे जैसे सोलो, डुओ और स्क्वाड लास्ट वाले का चयन करें।

Select the Squad icon
Select the Squad icon

स्टेप 3: वहां मौजूद ऑटो मैच ऑप्शन को डिसेबल करें, और खिलाड़ी को मैप सेक्शन दिखेगा।

Disable Auto-match
Disable Auto-match

स्टेप 4: खिलाड़ी पसंद से मैप का चयन करें, और सटार्ट बटन पर क्लिक करें उसके बाद Solo vs Squad मैच खेल सकता है।


Free Fire में OB23 अपडेट

Garena Free Fire के डेवल्पर्स के कुछ हफ्ते पहले 3VOLUTION नाम का अपडेट जारी किया है। उन्होंने काफी शानदार पेट्स, कैरेक्टर्स साथ ही फीचर्स जोड़ें हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 10 सबसे फेमस यूट्यूबर जिनकी स्ट्रीम सबसे ज्यादा देखी जाती है