GARENA FREE FIRE के डेवेलपर्स काफी बार एक अडवांस सर्वर लांच करते हैं जिससे वह गेम के लेटेस्ट फीचर्स टेस्ट कर पाएं। पिछला OB21 अपडेट बहुत बड़ा हिट माना गया था और अब डेवेलपर्स अगले अपडेट , OB22 की तरफ बढ़ रहे हैं। OB22 अडवांस सर्वर की रजिस्ट्रेशन्स भी शुरू हो चुकी है और यह 24 मई तक चलेगी। Free Fire एडवांस सर्वर एक प्रोग्राम है जिसमे खिलाड़ी नए फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं उनके गेम सर्वर्स पर अफीशियली लांच होने से पहले। OB22 अपडेट की लांच डेट अभी तक बाहार नहीं आयी है।
स्टेप्स Free Fire OB22 एडवांस सर्वर को डाउनलोड करने के :
टेस्टिंग में पार्ट लेने के लिए खिलाड़ियों के पास एक फेसबुक अकाउंट FREE FIRE से लिंक्ड होना ज़रूरी है। यहाँ कुछ स्टेप्स दिए गए हैं इसको डाउनलोड करने के:
1)FREE FIRE ADVANCE SERVER वेबसाइट पर जाएं।
2)स्क्रॉल कर के नीचे आएं और Login via Facebook बटन पर क्लिक करें और अपने लिंक्ड फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें।
3)वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा।
4)ज़रूरी डिटेल भरें और फॉर्म सबमिट करें।
5)अगर रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया तो वेबसाइट आपको खुद डाउनलोड पेज पर ले जाएगी।
APK डाउनलोड 20 मई से शुरू होगा और आखिरी तारीख जल्द बता दी जाएगी।
6)एप्लीकेशन उपलब्ध होने के बाद , डाउनलोड APK फाइल पर क्लिक करें।
7)फिर डाउनलोड फोल्डर पर जाएं और डाउनलोडेड APK फाइल खोलें।
8)Settings>Safety, and Privacy> Install apps from Unknown Sources से अननोन सोर्सेज की इंस्टालेशन की परमिशन दें।
9)इंस्टालेशन पूरी होने के बाद फाइल को खोलें और अपने लिंक्ड अकाउंट से SIGN IN करें।
FREE FIRE के अडवांस सर्वर अभी सिर्फ एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध है और खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स जीत सकते हैं अगर वो कोई BUG रिपोर्ट करते हैं। यह अडवांस सर्वर खुद डिलीट हो जायेंगें अपनी लास्ट डेट के बाद। हालांकि इसके बाद भी खिलाड़ी नार्मल सर्वर पर खेल पायेंगें।