Free Fire में किसी भी खिलाड़ी की ID किस तरह से सर्च करें?

Image Credits: ff.garena.com
Image Credits: ff.garena.com

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसमें खिलाड़ियों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। साथ ही इस गेम ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में एक बेहतरीन जगह बनाई है। नये खिलाड़ियों को पता नहीं रहता है उनके दोस्तों की Free Fire ID कैसे सर्च करें। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire में किसी भी खिलाड़ी की ID कैसे सर्च करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में एलीट पास किस तरह हासिल करें?


Free Fire ID सर्च करने का तरीका

Free Fire में ID सर्च करने के लिए खिलाड़ी को IGN या UID की जरूरत पड़ती है। निचे बताई गई स्टेप्स का पालन करके Free Fire में किसी भी ID को सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और स्क्रीन के उपर राइट साइड में 'Friend' वाले बटन को क्लिक करें।

'Friend' वाली  बटन को क्लिक करें
'Friend' वाली बटन को क्लिक करें

स्टेप 2: उसके बाद लेफ्ट साइड में 'ADD' का बटन दिखेगा।

'ADD' वाली बटन  पर क्लिक  करें
'ADD' वाली बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: खिलाड़ी लेफ्ट साइड में निचे की और 'IGN' या 'UID' डालकर सर्च करें।

सर्च बार में  'IGN' और  UID डालें
सर्च बार में 'IGN' और UID डालें

स्टेप 4: खिलाड़ी की ID स्क्रीन पर दिखेंगी, उन्हें फ्रेंड बनाने के लिए '+' बटन को क्लिक करें।

जब यह खिलाड़ी फ्रेंड अनुरोध को स्वीकार कर लेता है, तो वह आपकी फ्रेंड लिस्ट में दिखेगा उन्हें लॉबी में बुलाकर Free Fire गेम का मजा ले सकते हैं।

● Free Fire को चालू करें और खिलाड़ी को 'इन्वाइट' का बटन दिखेगा।

● निचे उन्हें 'फ्रेंड' लिस्ट दिखेगी।

● अपनी पसंद से खिलाड़ी को '+' का बटन दबाकर बुला सकते हैं।

● स्क्वाड के सभी खिलाड़ी रेडी हो तो 'स्टार्ट' बटन को क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Sultan Proslo की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी