Free Fire ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसे पूरी दुनिया खेलना पसंद करती है। साथ ही Free Fire ने दोस्तों के साथ गेम खेलने के लिए ऑप्शन दिया हुआ है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को पता नहीं रहता है की दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर Free Fire का मजा कैसे लिया जा सकता है। हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके Kelly और Ford को मुफ्त में कैसे हासिल करें?
Free Fire में फ्रेंड रिक्वेस्ट किस तरह भेजी जा सकती है।
यह बेहद ही आसान है, नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और राइट साइड में मौजूद 'Friend' वाले बटन को टच करें।
स्टेप 2: सभी फ्रेंड की लिस्ट खुल जाएगी, 'ADD' वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सर्च करने का ऑप्शन दिख जाएगा, वहां Free Fire ID या IGN सर्च करें।
स्टेप 4: राइट साइड में मौजूद '+' वाले ऑप्शन को क्लिक करें।
खिलाड़ी द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ Free Fire का मजा ले सकते हैं।
Free Fire में गेम के अंदर दोस्तों के साथ कैसे खेलें?
निचे दी गई स्टेप्स का पालन करना अनिवार्य है:
- स्टेप 1: गेम को चालू करें, और किसी एक मोड को चुनें जिसे खेलना है।
- स्टेप 2: राइट साइड में मौजूद इन्वाइट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: + वाले सिम्बॉल पर क्लिक करके फ्रेंड को बुलाए, अगर वह स्वीकार करता है, तो खिलाड़ी लॉबी में उपस्थित हो जाएगा।
उसके बाद खिलाड़ी स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Free Fire का मजा ले सकता है।
ये भी पढ़ें:- Rahul Gamer की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज, और अन्य जानकारी