Garena Free Fire Max विश्व का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को डेवेल्पर्स ने 2021 में लॉन्च किया गया था। ये फ्री फायर का मैक्स वर्जन है। गरेना के डेवेल्पर्स ने इस बैटल रॉयल गेम के अंदर फीचर्स और आइटम को इम्प्रूव करके पेश किया है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर अनोखे और आकर्षित इनाम का कलेक्शन है। गेमर्स स्टोर सेक्शन से डायमंड्स खर्च करके किसी भी इनाम को अनलॉक कर सकते हैं।
हालांकि, इनाम और आइटम को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च खर्च करना पड़ता है। गेमर्स के लिए ऑनलाइन अनेक तरीके उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Garena Free Fire Max में Codashop सबसे प्रसिद्व वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग करोड़ों गेमर्स के द्वारा किया जाता है। हालांकि, अधिकांश यूट्यूबर भी इस वेबसाइट का उपयोग करना पसंद करते हैं। Codashop पर खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का रजिस्टर और लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती है। गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक कीसी भी डायमंड्स टॉप-अप का चयन करके खरीद सकते हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट खुल जाएगी। खिलाड़ियों को स्क्रीन पर फ्री फायर मैक्स बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद में टेक्स्ट बॉक्स के अंदर Player ID को टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 3: उसके बाद में खिलाड़ियों को स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
- 50 डायमंड्स - 40 भारतीय रूपये
- 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स - 240 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपये
स्टेप 4: अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी टॉप-अप का चयन करें और कीमत के अनुसार भारीतय तरीके का यूज करके पेमेंट कर सकते हैं।