Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर अच्छे फीचर्स और आइटम्स जोड़ते रहते हैं। डायमंड्स का इस्तेमाल करके इन इनाम को खरीद सकते हैं जिसे इन-गेम करेंसी के नाम से जानते हैं।
डायमंड्स का टॉप-अप करना काफी आसान है, जिसे खरीदने के लिए कई सारे तरीके भी मौजूद है। जैसे Codashop, Games Kharido, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम Games Kharido और Codashop वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें बताने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप Games Kharido और Codashop वेबसाइट से कैसे करें?
Games Kharido
Games Kharido डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट है, नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को सबसे पहले Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Free Fire बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा, फेसबुक और प्लेयर ID का विकल्प मौजूद है।
स्टेप 3: स्क्रीन पर कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे, अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें। कीमत के अनुसार पेमेंट करें।
डायमंड्स टॉप-अप करने के विकल्प
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स - 50 बोनस
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स - 100 बोनस
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स - 310 बोनस
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स - 520 बोनस
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स - 1060 बोनस
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स - 2180 बोनस
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स - 5600 बोनस
ये भी पढ़ें:-FF Antaryami की Free Fire UID, डिस्कॉर्ड लिंक, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, और अन्य जानकारी
Codashop
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर मौजूद Free Fire बटन पर क्लिक करें, और टेक्स्ट फिल्ड में प्लेयर ID डालें।
स्टेप 3: उसके बाद अपनी पसंद से किसी एक डायमंड्स का टॉप-अप खरीदें। कीमत के अनुसार पेमेंट करें।
स्टेप 4: पेमेंट होने के कुछ समय बाद डायमंड्स एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
Codashop पर डायमंड्स टॉप-अप करने के विकल्प
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
ये भी पढ़े Free Fire के अंदर जुलाई 2021 में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?