DIAMONDS : Free Fire Max में विश्व का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवेलप किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को अनोखे और एक्सपेंसिव फीचर्स के विकल्प मिल जाते हैं। हर कोई फैंस नए फीचर्स का एन्जॉय कर सकते हैं।
अगर खिलाड़ियों को इन-गेम स्टोर से कॉस्मेटिक आइटम्स को खरीदना है। उन खिलाड़ियों को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। इंटरनेट पर खिलाड़ियों को अनेक डायमंड्स खरीदने के तरीके मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Free Fire Max गेम Free Fire का अपडेटेड वर्जन है। इसमें खिलाड़ियों को हर दो महीनों में ओपन बीटा का लेटेस्ट अपडेट मिलता है। इन अपडेट के माध्यम से इन-गेम चीजों को बदला जाता है।
हालांकि, इस बैटल रॉयल की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और इस करेंसी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को इंटरनेट पर अनेक विकल्प मिल जाते हैं, लेकिन इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमाल करके डायमंड्स खरीद सकते हैं।
गेम के अंदर शुरुआत से ही डायमंड्स टॉप-अप करने का विकल्प प्रदान किया गया है। गेमर्स नीचे दी गई सलाह को फॉलो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 2: ऊपर की तरफ डायमंड बटन पर टच करना होगा। खिलाड़ियों को इन-गेम टॉप-अप सेंटर का विकल्प खुल जाएगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
जैसे :-
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 4: अपनी रिक्वायरमेंट के आधार पर टॉप-अप विकल्प का चयन करें। कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 5: पेमेंट होने के तुरंत बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।