DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोक्रपिय बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवेलप किया था। इस गेम का पहला वर्जन फ्री फायर को 2017 में लॉन्च किया था। उसके बाद में डेवेलपर ने मैक्स वर्जन को सितंबर 2021 में गेम को रिलीज किया था। वर्तमान में इन-गेम OB40 का लेटेस्ट वर्जन रनिंग पर चल रहा है।
हालांकि, हर दो महीने में लेटेस्ट अपडेट जोड़ा जाता है। इसमें अद्भुद और आकर्षित चीजें मिलती है। जैसे गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, वाउचर्स और अन्य इनाम आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। इंटरनेट पर डायमंड्स के टॉप-अप करने के अनेक विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max ने डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max ने डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में इन-गेम डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए पहले से डेवेलपर ने विकल्प प्रदान किया है। गेमर्स अपनी पसंद से रिक्वायरमेंट के आधार पर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। हालांकि, नए खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदने की जानकारी नहीं पता होती है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में स्क्रीन पर डायमंड का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर इन-गेम टॉप-अप का बटन दिख जाएगा। गेमर्स को स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स के टॉप-अप विकल्प दिख जाएंगे।
जैसे -
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: गेमर्स अपनी पसंद से डायमंड्स टॉप-अप का चयन करें। उसके बाद में कीमत के आधार पर भुगतान करके डायमंड्स को कलेक्शन में जोड़ सकते हैं।