Free Fire के अंदर DJ Alok सबसे ताकतवर कैरेक्टर है, जिसमें ड्राप द बीट नाम की ताकत मौजूद है। इसके आलावा यह खिलाड़ियों की HP को बढ़ाता है।
Free Fire में DJ Alok को स्टोर सेक्शन से डायमंड्स खर्च करके खरीदना पड़ता है। लेकिन हर खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता है। अधिकांश प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के तरीके ढूढ़ते रहते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करके DJ Alok को कैसे अनलॉक कर सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े कारण क्यों Free Fire में A124 कैरेक्टर्स का उपयोग करना चाहिए
Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स कैसे हासिल करें?
Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए नीचे मौजूद किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं:
#1 - गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
खिलाड़ियों को इस ऐप पर सर्वे प्रदान होते हैं, जिन्हें पुरे करके पैसे प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद इन रुपयों का डायमंड्स का टॉप-अप करने में इस्तेमाल कर सकते हैं, और प्राप्त डायमंड्स से Free Fire के अंदर मुफ्त में DJ Alok को हासिल कर सकते हैं। गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
गिवअवे और टूर्नामेंट
कई सारे प्रोफेशनल Free Fire प्लेयर्स और यूट्यूब स्ट्रीमर्स गिवअवे और टूर्नामेंट करवाते हैं, इन सभी में शामिल होकर आसानी से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को बूयाह करना पड़ता है। उसके बाद ही डायमंड्स गिफ्ट करते हैं।
इन-गेम इवेंट
Free Fire के डेवेल्पर्स समय-समय पर इन-गेम इवेंट लाता रहता है। तो एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर Free Fire खेलने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेकर अच्छे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
इन सभी तरीके से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकता है, इसके बाद Free Fire में जाकर मुफ्त में DJ Alok को कैसे अनलॉक करें, नीचे स्टेप्स दी गई है:
Free Fire में DJ Alok कैरेक्टर को मुफ्त में कैसे खरीद सकते हैं?
ऊपर बताए गए तरीके से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर लेता है। तो उसके बाद खिलाड़ी इन-गेम मुफ्त में किसी भी कैरेक्टर्स को खरीद सकता है। परंतु, नीचे दी गई स्टेप्स DJ Alok को अनलॉक करने के लिए बताई गई है, जिन्हें फॉलो करें:
- Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद कैरेक्टर टैब पर क्लिक करें, सभी कैरेक्टर्स की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- स्क्रॉल करके DJ Alok का चयन करें, और नीचे परचेस बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद स्क्रीन पर 599 डायमंड्स का पॉप-अप खुल जाएगा।
- क्लिक करके कन्फर्म करें, लोड-ऑउट में DJ Alok जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें:-Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए 3 सबसे भरोसेमंद तरीके