Garena Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। ये गेमर्स को अनोखी ताकत वाले कैरेक्टर्स, पेट्स और अन्य आइटम प्रदान करते हैं। फ्री फायर खिलाड़ियों को प्रत्येक अपडेट में कैरेक्टर प्रदान करता है। वर्तमान में गेम के स्टोर सेक्शन में कुल 46 कैरेक्टर्स के विकल्प है। प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार ताकतवर पात्र को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स की सहायता से परचेस कर सकते हैं।
गेम के अंदर DJ Alok सबसे शक्तिशाली पात्र है। इसमें ड्रॉप द बीट नाम की खास एबिलिटी है। ये मैदान पर स्पीड मूवमेंट को 10% बढ़ाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करके DJ Alok को कैसे अनलॉक कर सकते हैं, बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करके DJ Alok को कैसे अनलॉक कर सकते हैं?
गेम की करेंसी डायमंड्स को खरीदने के लिए भारतीय पैसे की आवश्यकता होती है। हालांकि, यहां पर खिलाड़ियों के लिए मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए आसान तरीके के बारे में जानकारी दी गई है।
#1 - Google Opinion Rewards
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद GPT एप्लिकेशन है। प्लेयर्स गूगल सर्वे पूरे करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। डायमंड्स करेंसी की मदद से मुफ्त में DJ Alok को अनलॉक कर सकते हैं।
#2 - Swagbucks
Swagbucks खिलाड़ियो के द्वारा भारी सँख्या में इस्तेमाल की जाने वाली फेमस वेबसाइट है। इस ऐप में प्रतिदिन SB एक्टिविटी के अनुसार सर्वे, प्रश्न और अन्य चीजों को पूरा कर क्रेडिट्स और रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी की सहायता से मुफ्त में डायमंड प्राप्त करें और करेंसी की मदद से DJ Alok कैरेक्टर को मुफ्त में अनलॉक कर सकते हैं।