GUIDE : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने लेटेस्ट वर्जन OB39 को रोल-आउट कर दिया है। वर्तमान में मेंटेनेंस ब्रेक की वजह से सर्वर ऑफलाइन मोड पर मौजूद है। सर्वर 1:30 pm को ऑनलाइन मोड पर प्रस्तुत हो जाएगा, लेकिन तब तक खिलाड़ियों को इंतजार करना होगा। Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स OB39 अपडेट को सबसे पहले एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं। वो यहां पर दी गई आसान सलाह को फॉलो कर सकते हैं। Free Fire Max में आज एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में OB39 वर्जन को कैसे अपडेट करें? View this post on Instagram Instagram Postयहां पर OB39 के लेटेस्ट वर्जन को एंड्रॉइड डिवाइस में डाउनलोड करने की स्टेप्स दी गई है:स्मार्टफ़ोन में Google Play Store को ओपन करना होगा। सर्च बार में जाकर Free Fire Max गेम को टाइप करके खोजें। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर के मैनेज ऐप्स और डिवाइस सेक्शन में जाकर अपडेट सेक्शन का चयन करें। जहां पर अपडेट एप्लिकेशन की जानकारी मिलेगी। गेमर्स अपडेट बटन पर टच करें। साइज के मुताबिक गेम अपडेट होना शुरू हो जाएगा। डाउनलोडिंग पूरी होने के बाद में गेम को लॉगिन करके न्यू फीचर्स का मजा ले। यहां पर OB39 के लेटेस्ट वर्जन को एप्पल डिवाइस में डाउनलोड करने की स्टेप्स दी गई है:iPad और iPhone में Apple App Store को ओपन करना होगा। लेटेस्ट ऐप अपडेट को एक्सेस करें। सर्च बॉक्स में फ्री फायर मैक्स को सर्च करना होगा। न्यू पेज खुल जाएगा। अपडेट बटन पर टच करके डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू करें। अपडेट पूरा होने के बाद में गेम इंस्टॉल हो जाएगा। लॉगिन करके न्यू फीचर्स का आनंद ले। Free Fire Max में OB39 अपडेट में शामिल होने वाले अनोखे फीचर्स की जानकारी View this post on Instagram Instagram Postगरेना ने पेच नोट्स की हाईलाइट्स के अनुसार Free Fire Max में OB39 अपडेट में आने वाले फीचर्स का खुलासा कर दिया था। यहां पर न्यू फीचर्स और बदलाव की जानकारी दी गई है:इन-गेम न्यू कैरेक्टर सिस्टम और प्रीसेट सेक्शन Alvaro के लिए न्यू awakenedfor ताकत न्यू कैरेक्टर - Orionबैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड में न्यू एडजस्टमेंट न्यू मोड - ट्रिपल वूल्व्स न्यू मोड (incorporated exclusively for pets) - पेट स्मैश कॉइन क्लैश मोड को ऑप्टिमाइज किया कैरेक्टर्स में बदलाव और सुधार - Xayne, Otho, Dasha, और Fordकरैक्टर बैलेंस में बदलाव - Alok और Kentaन्यू लोन वुल्फ कप क्लैश स्क्वाड में मैप का बदलाव - Mill और Pochinokअनेक सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशनगेम इन्वायरमेंट ऑप्टिमाइज़ेशनवेपंस और बैलेंसेस में सुधार मैप स्ट्रक्चर ऑप्टिमाइज़ेशनऑटो-ऐम ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ गेमप्ले में बदलाव क्राफ्टलैंड में बदलाव ये सभी फीचर्स का मजा लेने के लिए खिलाड़ियों को मेंटेनेंस ब्रेक समाप्त होने तक रुकना होगा। उसके बाद में गेम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें।